'हमारा तलाक नहीं हुआ...'AR Rahman की पत्नी ने एक्स-वाइफ कहे जाने पर जताई आपत्ति, पति के लिए की दुआ
बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले साल नवंबर में खबर आई थी कि रहमान ने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला लिया। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। अब म्यूजिशियन की तबियत खराब होने पर उनकी पत्नी ने उनका हालचाल लिया और स्वस्थ होने की कामना की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) को डिहाइड्रेशन के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल (AR Rahman health) में भर्ती कराया गया था। संगीतकार स्वस्थ हैं और पूरी जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके तुरंत बाद, रहमान की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) जोकि अब उनसे अलग हो चुकी हैं ने अपने वकील के माध्यम से एक बयान में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सायरा ने तलाक पर क्या कहा?
इसके साथ ही उन्होंने एक ऑडियो नोट भी भेजा है। उसमें,बानो ने अनुरोध किया कि उन्हें रहमान की ‘एक्स-वाइफ’ ना कहा जाए क्योंकि अभी आधिकारिक रूप से उनका तलाक नहीं हुआ है। सायरा ने कंफर्म किया कि वो पति से सेपरेट हुई हैं और उनका तलाक अभी नहीं हुआ है। उनकी पत्नी का कहना है कि वो अपने हेल्थ इशूज की वजह से पति से अलग हुई हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद बीमार हुईं AR Rahman की एक्स वाइफ, सर्जरी कराने के बाद पूर्व पति के लिए किया पोस्ट
कैसी है एआर रहमान की तबियत?
रविवार, 16 मार्च को सायरा बानो ने रहमान के स्वास्थ्य के बारे में एक वॉइस नोट शेयर किया। उन्होंने ‘सलाम’ से शुरुआत की और कहा, “अस्सलामुअलैकुम। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली कि उन्हें सीने में दर्द है और उनकी एंजियोग्राफी की गई है, और अल्लाह की कृपा से अब वह ठीक हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा,'बस इतना ही है कि हम अलग हो गए हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उसके साथ हैं और मैं सभी से, खासकर उनके परिवार से एक बात कहना चाहती हूं कि कृपया उन्हें बहुत ज्यादा तनाव न दें और उनका ख्याल रखें। शुक्रिया अल्लाह हाफ़िज़।"
दोनों ने लिया था तलाक लेने का फैसला
इस खबर के बाद से रहमान संग उनका रिश्ता एक बार फिर चर्चा में आ गया है। नवंबर 2024 में खबर आई थी कि म्यूजिशियन अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। 29 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है। एआर रहमान ने भी पोस्ट में पत्नी संग अलग होने की बात कंफर्म की थी।
एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं - खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।
यह भी पढ़ें: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए AR Rahman, डिहाइड्रेशन के चलते सिंगर की बिगड़ी थी तबीयत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।