Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल से डिस्चार्ज हुए AR Rahman, डिहाइड्रेशन के चलते सिंगर की बिगड़ी थी तबीयत

    जाने-माने गायक और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जो शायद उनके चाहने वालों को परेशान कर सकती है। कहा जा रहा है कि गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी सर्जरी होने की भी उम्मीद है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 16 Mar 2025 10:09 AM (IST)
    Hero Image
    एआर रहमान को अस्पताल में किया गया भर्ती। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज गायक और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    दरअसल, शनिवार की शाम को एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कहा जा रहा था कि उन्हें सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम भी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से भर्ती हुए संगीतकार

    एनडीटीवी के मुताबिक, डॉक्टरों ने रविवार को पुष्टि की कि ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर पिछली रात लंदन से लौटे थे, उन्हें अस्वस्थ महसूस हो रहा था जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती किए गए। डॉक्टरों ने बताया कि रहमान रमजान का उपवास रखने के बाद वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं।

    अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान

    रविवार को अपोलो अस्पताल की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर बताया गया है कि एआर रहमान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। न्यूज 18 के मुताबिक, एआर रहमान डिहाइड्रेशन के लक्षणों के साथ आज सुबह ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल गए और नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

    AR Rahman News

    Photo Credit - Instagram

    29 साल बाद पत्नी से लिय था तलाक

    दुनियाभर में अपनी गायिकी के लिए मशहूर एआर रहमान पिछले साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा लाइमलाइट में रहे थे। उनका अपना पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से शादी के 29 साल बाद तलाक हो गया था। इस मामले ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। 

    यह भी पढ़ें- ‘मुंह खुलता है तो…’ AR Rahman ने साधा Ranveer Allahbadia पर निशाना? विक्की कौशल ने भी किया रिएक्ट

    एआर रहमान के अफेयर की उड़ी अफवाह

    यही नहीं, 58 साल की उम्र में एआर रहमान का तलाक लेना लोगों को काफी खटका था। बाद में गायक का नाम एक गिटारिस्ट से जुड़ा। हालांकि, अफेयर की अफवाहों के बीच सायरा ने तलाक का कारण बताया था और कहा था कि उन्होंने एआर रहमान से अपनी बीमारी के चलते तलाक लिया है क्योंकि वह अपने पति या बच्चों को अपनी बीमारी के चलते परेशान होता नहीं देखना चाहती थीं।

    AR Rahman

    Photo Credit - Instagram

    एआर रहमान का वर्क फ्रंट

    हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में अपने गानों से रंग जमाने वाले एआर रहमान ने ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म छावा (Chhaava) में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है। अभी उनके पास कई फिल्म प्रोजेक्ट लाइन में हैं जिसमें मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ है जो 10 जून को रिलीज होगी। यही नहीं, बॉलीवुड में लाहौर 1947, रामायण और तेरे इश्क में जैसी फिल्मों में एआर रहमान अपने म्यूजिक का तड़का लगाएंगे।

    यह भी पढ़ें- तलाक के बाद बीमार हुईं AR Rahman की एक्स वाइफ, सर्जरी कराने के बाद पूर्व पति के लिए किया पोस्ट