दशकों तक रहा प्यार, एक झटके में हुई तकरार, AR Rahman से पहले इन सेलेब्स का भी सालों बाद हुआ तलाक
प्यार के रिश्ते को खुशी-खुशी खत्म करने का फैसला बहुत मुश्किल होता है। एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने की घोषणा कर दी है। आज बात उन बॉलीवुड स्टार्स की कर रहे हैं जो शादी के लंबे रिश्ते को एक दशक से ज्यादा निभाने के बाद निजी कारणों के चलते अलग हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया है। सिंगर और उनकी पत्नी दोनों की स्टेटमेंट भी पूरे मामले पर सामने आ चुकी है। सोशल मीडिया पर फैंस संगीतकार को हिम्मत देते नजर आ रहे हैं तो ट्रोलर्स उन्हें ब्रेकअप वाले हैशटैग के लिए ट्रोल कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब कपल ने अपने प्यार के लंबे रिश्ते को खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया हो। इससे पहले भी कई पॉपुलर सेलेब्स ने पार्टनर के साथ अपने रास्ते अलग किए हैं।
पार्टनर के साथ सालों तक रहने के बाद अलग होने वाले स्टार्स की लिस्ट लंबी चौड़ी है। इसमें आमिर खान, सैफ अली खान और मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के पॉपुलर सितारों ने कब और किस वजह से तलाक लेने का कठिन निर्णय लिया था।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान
19 साल लंबे शादी के सफर को मलाइका और अरबाज खत्म कर चुके हैं। दोनों ने 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी। हालांकि, बॉलीवुड के इस मशहूर कपल का रिश्ता धीरे-धीरे खराब होते चला गया। इस वजह से दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया।
ये भी पढ़ें- A R Rahman की मां को दरगाह में पसंद आई थी बहू, इस खास जगह पर 29 साल पहले किया था निकाह
मलाइका अरोड़ा ने अपने चैट शो में शादी का रिश्ता खत्म करने की वजह का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी। फिल्म दबंग की रिलीज तक हमारा रिश्ता अच्छा चला। हालांकि, बाद में हम दोनों चिड़चिड़े होने लगे और हमारी सोच में भी बदलाव आ गया था। धीरे-धीरे हमारे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगी थीं। इस वजह से कपल ने अपने रिश्ते को खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया था।
Photo Credit- Jagran
आमिर खान और किरण राव
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पहली मुलाकात किरण राव के साथ फिल्म लगान के सेट पर हुई थी। दोनों ने 28 दिसंबर 2005 में शादी की थी। शादी के 16 साल बाद दोनों ने साल 2021 में तलाक लिया था। लापता लेडीज फिल्म के प्रमोशन के दौरान किरण राव ने आमिर खान के साथ तलाक पर रिएक्ट किया था। उनका मानना है कि डिवोर्स ने दोनों के रिश्ते को प्रोफेशनल और पर्सनल तौर पर प्रभावित नहीं किया है। दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और साथ काम करते हैं।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
प्यार के रिश्ते को लंबे समय बाद खत्म करने वाले स्टार्स की लिस्ट में ऋतिक-सुजैन का नाम भी शामिल है। कपल ने साल 2000 में शादी की थी। इससे पहले दोनों का रिलेशनशिप रहा था। इसके बावजूद साल 2014 में 14 साल तक साथ रहने के बाद ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने एक-दूसरे से अलग रहने का मन बना लिया।
Photo Credit- Jagran
सैफ अली खान और अमृता सिंह
फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन दिनों वह अपनी लाइफ एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ गुजार रहे हैं, लेकिन इससे पहले उनका तलाक अमृता सिंह के साथ हुआ था। सैफ-अमृता ने साल 1991 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। हालांकि, कपल ने शादी के 13 साल बाद 2004 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।