AR Rahman अब म्यूजिक के लिए लेंगे AI का सहारा, किस कंपनी के CEO ले मिले सिंगर
एआर रहमान ने ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात की जहाँ उन्होंने एआई मेटावर्स सीक्रेट माउंटेन पर चर्चा की। रहमान और ऑल्टमैन ने रहमान के आगामी वर्चुअल बैंड प्रोजेक्ट पर बात की और भारतीय क्रिएटिव कलाकारों को मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार किया। रहमान का सीक्रेट माउंटेन प्रोजेक्ट दुनिया भर के संगीतकारों को एक मंच पर लाने का लक्ष्य रखता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआर रहमान भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए और कंपोज किए हैं। संगीत की दुनिया में एआर रहमान का पद काफी ऊंचा है, उनके नाम कई अचीवमेंट्स हैं। इन सबके साथ एक और अचीवमेंट उनके नाम हो गई है दरअसल उन्होंने हाल ही में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात की जहां उन्होंने एआई मेटावर्स सीक्रेट आउंटेन के बारे में चर्चा की।
ओपनएआई के सीईओ से क्यों मिले रहमान
एआर रहमान और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन सिंगर के अपकमिंग वर्चुअल बैंड प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए मिले। एआर रहमान ने हाल ही में सैम ऑल्टमैन से उनके ऑफिस में मुलाकात की, जहां उन्होंने भारतीय क्रिएटिव कलाकारों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने उन चैलेंजेस के बारे में बात की जिनसे कलाकारों को निपटना पड़ता है और एआई का यूज करके उनसे कैसे निपटा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- AR Rahman के म्यूजिक टूर में Dhanush की सरप्राइज एंट्री, फिल्म का गाना सुन फैंस हुए दीवाने
एआर रहमान ने इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया जहां उन्होंने लिखा, 'उनके समा सैम से मिलना खुशी की बात थी ... हमने सीक्रेट माउंटेन, हमारे वर्चुअल ग्लोबल बैंड, और चैलेंजेस का समाधान करने के लिए एआई का उपयोग करके भारतीय क्रिएटर्स को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
It was a pleasure meet @sama at his office …we discussed “Secret Mountain”, our virtual global band, and to empower and uplift Indian minds to use AI tools to address generational challenges and lead the way forward.
EPI
@chatgptindia @OpenAI #arrimmersiveentertainment… pic.twitter.com/ny16ogrqFk
— A.R.Rahman (@arrahman) July 24, 2025
सीक्रेट माउंटेन प्रोजेक्ट के बारे में
एआर रहमान ने पिछले साल YouTube पर "इंट्रोड्यूसिंग द सीक्रेट माउंटेन" टाइटल से एक वीडियो शेयर किया था। हालांकि इस अपडेट में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन इससे ये हिंट जरूर मिल गई थी कि रहमान किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वीडियो में कहा गया था, 'अरे, मैं लूना हूं, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाती हूं, हममें से ज़्यादातर लोगों की तरह, मैं भी स्क्रॉलिंग को एंजॉय करने के बजाय जंगल में भटक रही हूं'। सीक्रेट माउंटेन में लूना को ले जाया जाता है जहां उसकी मुलाकात अलग अलग म्यूजिशियन से होती है जिनकी सिंगिंग एक दूसरे से अलग और यूनिक है।
रहमान का लक्ष्य दुनिया भर के सिंगर्स और म्यूजिशियन को एक मंच पर लाना है। इसमें आयरलैंड, चीन, अफ्रीका और भारत जैसे देश शामिल होंगे। इसका मैसेज क्लियर है- म्यूजिक सरहदों से परे है।
एआर रहमान ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर एक ऐसा मेटावर्स बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जहां म्यूजिक और एआई का मेल होगा। इसका उद्देश्य एक वर्चुअल ग्लोबल बैंड बनाना है जो सिंगर्स और गुरुओं को एक मंच पर लाए और नई टेक्नोलॉजी से भारतीय कलाकारों का सपोर्ट करने के लिए एआई का इस्तेमाल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।