IPL 2025 में कैसे जीते Punjab Kings? AP Dhillon ने बताई अंदर की बात, प्रीति जिंटा सुन रही हैं ना आप
एपी ढिल्लों इन दिनों भारत में कई सारे कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस दौरान वो काफी ज्यादा मुखर भी हो गए हैं। बीते दिनों उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर कमेंट किया था कि सिंगर ने उन्हें ब्लॉक किया है। इस दिलजीत ने उन्हें जवाब दिया था। अब एक्टर ने पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को एक सलाह दे डाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टीम ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को आकर्षित किया है। लेकिन इन सबके बावजूद पिछले 17 सीजन में टीम एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
पंजाब किंग्स को पसंद करते हैं एपी ढिल्लों
एक तरफ जहां लाखों फैंस पंजाब किंग्स के ट्रॉफी जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन्हीं में से एक हैं सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों और साथी पंजाबी कलाकार शिंदा काहलों। हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और बताया कि वो फ्रेंचाइजी से कितना प्यार करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हमारी गलती मत दोहराना…’ Diljit-AP Dhillon की कंट्रोवर्सी पर आया Badshah का रिएक्शन, याद की अपनी भूल
PBKS discussions in a AP Dhillon podcast 😭 Loved that Reply from Shinda 🤣❤️ pic.twitter.com/3SzUOO0UAm
— Dhillon (@sehajdhillon_) December 25, 2024
दिमाग से नहीं खेलते हैं - एपी ढिल्लों
एपी ढिल्लों ने अपना प्यार जताते हुए बताया कि वो पंजाब की टीम को काफी ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन कई बार टीम उस समय बिल्कुल भी अच्छा परफॉर्म नहीं करती जब उसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ये गेम दिल से खेलते हैं, दिमाग से नहीं। ये पंजाब वाले। अगर दिमाग से खेलें तो गेम तभी जीत जाएं। टीम के इमोशनल एप्रोच का असर इसके प्रदर्शन पर भी पड़ता है।
मालिकों ने लगाया टीम पर बड़ा दांव
बता दें कि बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन हैं। इनका सबसे यादगार अभियान साल 2014 में आया जब वे फाइनल में भी पहुंचे थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। अब 2025 में किंग्स इलेवन पर एक बड़ा दांव लगाया गया है। इस साल की शुरुआत में आयोजित आईपीएल नीलामी में मालिकों ने कई बड़े नामों को खरीदा है।
दिलजीत पर भी साधा निशाना
वहीं इस इंटरव्यू में ढिल्लों ने दिलजीत पर अपने कॉन्सर्ट के टिकट सोल्ड आउट बताने पर भी तंज कसा। उन्होंने बताया कि कैसे कलाकार पहले प्रमोटरों को टिकट बेच देते हैं। इसके बाद फैंस को उन्हें बढ़ी हुई प्राइस पर उनसे खरीदना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'भारत में अभी संकट आ जाएगा अगर इसी हिसाब से चलता रहेगा। कलाकार अपने ही प्रशंसकों के साथ अन्याय कर रहे हैं और दिखाते हैं कि 15 सेकंड में शो हाउसफुल हो गए। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।