Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL के फाइनल से बाहर हुई विराट कोहली की RCB टीम, अनुष्का शर्मा का उतरा चेहरा देख लोगों ने बोली ऐसी बात

    Updated: Thu, 23 May 2024 01:42 PM (IST)

    विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Team) का सफर आईपीएल 2024 (IPL 2024) से खत्म हो गया है। बुधवार को आरसीबी राजस्थान रॉयल्स से मैच हार गई और आईपीएल से बाहर हो गई। ऐसे में अनुष्का शर्मा काफी निराश नजर आईं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

    Hero Image
    Anushka Sharma and Virat Kohli (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक है। दोनों हमेशा एक दूसरे के सुख-दुख में सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। बीते कुछ दिनों से अनुष्का पति विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को चीयर करती नजर आई। ये नजारा बुधवार को भी देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर आईपीएल 2024 (IPL 2024) से खत्म हो गया है। बुधवार को आरसीबी राजस्थान रॉयल्स से मैच हार गई और आईपीएल से बाहर हो गई। इसका गम अनुष्का शर्मा के चेहरे पर साफ देखने को मिला।

    यह भी पढ़ें- Anushka Sharma और Virat Kohli की पैपराजी ने सुनी पुकार, कपल ने खुश होकर दे दिया ये इनाम

    आरसीबी के बाहर होने पर दुखी हुईं अनुष्का

    अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पति विराट कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं और इसमें कोई शक नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2024 के फाइनल से बाहर होने के बाद से विराट का दिल टूट गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेडियम के कॉर्पोरेट बॉक्स में खड़ी नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर काफी परेशानी भी दिखाई दे रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    फैंस ने किए कमेंट

    इस वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''वह हमेशा विराट के लिए मौजूद हैं।'' एक अन्य यूजर ने उन्हें "खूबसूरत जोड़ी"। तीसरी यूजर ने लिखा, और उन्होंने अपने पति के लिए अपना करियर भी छोड़ दिया। एक ने लिखा- ब्लैक कलर में आना था ना।

    जब रो पड़ी थीं अनुष्का

    पिछले हफ्ते, विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराया था। इस मैच में अनुष्का शर्मा अपनी खुशी किसी से छुपा नहीं पाई थी और उनके आंखों में आंसू आ गए थे। अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

    यह भी पढे़ं- बेंगलुरु में डिनर डेट पर निकले विराट और Anushka Sharma, दोस्तों के साथ क्लिक की ये फोटो हुई वायरल