Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli के डांस की दीवानी हैं प्रीति जिंटा, तारीफ सुन कहीं अनुष्का शर्मा को हो न जाए जलन

    प्रीति जिंटा (Preity Zinta ) इन दिनों पर्दे पर नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान में नजर आ रही हैं । पिछसले डे़ढ महीने से आईपीएल चल रहा है । ऐसे में अभिनेत्री पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। एक बार उन्होंने पूरी टीम के लिए आलू के पराठे बनाए थे ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 07 May 2024 01:01 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli And Preity Zinta (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों आईपीएल (IPL) में काफी बिजी है। अभिनेत्री टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं, जिसके चलते वह अपनी टीम के लिए बेहद समर्पित हैं और पिछले डेढ़ महीने से वह हर मैच का हिस्सा बन रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में सोमवार को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने फैंस से कुछ देर बातचीत की, जिसमें उसने कई सवाल-जवाब किए गए। इस दौरान कई फैन उनके विराट कोहली को लेकर सवाल किया ।

    यह भी पढे़ं- पैर टूटा, होंठ कटा... इस फिल्म की शूटिंग में प्रीति जिंटा की हालत हो गई थी खराब, अब चाहती हैं सीक्वल बने

    प्रीति ने की विराट कोहली की तारीफ

    प्रीति जिंटा (Virat Kohli) के आस्क मी सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि आप विराट कोहली के बारे में कुछ बताइए? इस सवाल को नजर अंदाज किए बिना एक्ट्रेस ने अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली की तारीफ की।

    उन्होंने लिखा- मुझे उनकी मैदान पर आक्रामकता और मैच जीतने की इच्छा बहुत पसंद है। जिस तरह से वह परिवार और अपने डांस मूव्स से प्यार करते हैं। वो भी मुझे बहुत पसंद है। जब वह पहली बार आईपीएल में आए थे तो मैंने उनके डांस मूव्स बहुत देखे थे।

    जब प्रीति ने बनाए थे पराठे  

    इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम पंजाब किंग्स के आलू के पराठे भी बनाती हैं। तो उन्होंने कहा,  नहीं, यह एक बार दक्षिण अफ्रीका में था। मैं खाने की बहुत शौकीन हूं और मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है, इसलिए जब मुझे वह नहीं मिला जो मैं खाना चाहता था। तब सबसे पूछा था सबने हां कहा तो उन्होंने शेफ की मदद से उतने पराठे बनाएं। 

    यह भी पढ़ें-  'कुछ लोग रोल के लिए...', क्यों प्रीति जिंटा ने लड़कियों और लड़कों के लिए बॉलीवुड को बताई थी अनसेफ जगह