Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma-Virat Kohli: 'हमारी बेटी की चिंता...' विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने लिखा इमोशनल नोट

    टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (T20I World Cup 2024) का विजेता बन भारतीय क्रिकेट ने इतिहास रच दिया है। फ़ाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीता है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस जीत के बाद टी20 आई फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है जिस पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का रिएक्शन सामने आया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 30 Jun 2024 08:25 AM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली को लेकर बोलीं अनुष्का शर्मा (Photo Credit- Anushka Sharma-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (T20I World Cup 2024) के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है। 17 साल बाद भारतीय टीम क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में विश्व विजेता बनी है। प्लेयर ऑफ द मैच रह कर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 आई क्रिकेट से संन्यास का भी एलान कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट के जीवन के इस सबसे बड़ी दिन और फैसले पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाई हैं। जिसका खुलासा अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में किया है।

    विराट कोहली को लेकर अनुष्का ने कही ये बात

    टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका 7 रनों से हराकर कमाल की जीत हासिल की। इसके बाद ही पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में विराट ने अपने टी20 क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर दी। इसको लेकर अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें विराट सहित टीम इंडिया की जीत की तस्वीरें शामिल रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- Ind vs SA Final: 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी Team India, जश्न में डूबा बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने दी बधाई

    कैप्शन में एक्ट्रेस ने एक भावुक नोट लिखा है- जब हमारी बेटी ने उन्हें (विराट कोहली) टीवी पर रोते हुए देखा तो उसकी सबसे बड़ी चिंता यही थी कि आखिर सब उन्हें गले क्यों लगा रहे हैं। मैंने बताया उसे प्यारे उन्हें डेढ़ बिलियन लोगों ने गले लगाया है, क्या शानदार जीत और उपलब्धि चैंपियंस को बधाई। 

    दूसरे पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने कहा है- और मैं इस शख्स से बेशुमार प्यार करती हूं। विराट कोहली मुझे अपना घर कहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और हां अब जल्द से जल्द एक गिलास पानी पी लीजिए।

    विराट ने की अनुष्का शर्मा से बात 

    फाइनल मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा और अपने परिवार के साथ फोन पर बात की।  इस मौके के उनके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Virat Kohli की बेटी Vamika ने Anushka Sharma के साथ मिलकर बनाई 'फनी ड्राइंग', भारतीय क्रिकेटर का भी वीडियो हुआ वायरल