Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2003 में लगा बैन, अब 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी Anurag Kashyap की पहली विवादित फिल्म

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 06:14 PM (IST)

    फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की सबसे विवादित और बैन हो चुकी फिल्म पांच को आखिरकार सीबीएफसी ने हरी झंडी मिल गई है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को साल 2002 में बनाया गया था। अब 22 साल बाद ये थिएटर्स में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं।

    Hero Image
    फिल्म पांच के एक सीन में केके मेनन

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनुराग कश्यप को एक कंट्रोवर्शियल डायरेक्टर के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने हमें ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, देव डी, गुलाल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं। हालांकि फिल्म मेकर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ही पचड़े में फंस गई और आज तक रिलीज नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों लगाई गई थी फिल्म पर रोक

    अब इसकी रिलीज डेट के बादल छंटते नजर आ रहे हैं। के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे अभिनीत यह फिल्म, पुणे में 1976-77 में जोशी-अभ्यंकर की सिलसिलेवार हत्याओं से काफी हद तक प्रेरित थी। फिल्म का नाम था पांच। उस दौरान फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई और सीबीएफसी ने कुछ फिल्म से कई सीन्स हटाने की बात कही।

    यह भी पढ़ें: शादी करने वाली हैं Anurag Kashyap की 23 साल की लाडली आलिया, काफी समय से लिव इन में रह रही थीं यूट्यूबर

    बोर्ड ने हिंसा के सीन्स और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के चित्रण के कारण आपत्ति जताई थी। अनुराग ने बहुत मेहनत की लेकिन फिल्म की रिलीज को हरी झंडी नहीं मिल पाई। थिएटर के अलावा फिल्म को डिजिटल रिलीज की भी अनुमति नहीं मिली।

    22 साल बाद रिलीज होगी फिल्म

    लेकिन फिल्म को बीते सालों में कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया। जिन लोगों ने भी इसे देखा वहां से इसे काफी तारीफ सुनने को मिली। एक तरफ जहां फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई वहीं इसके पाइरेटड वर्जन कई जगह उपलब्ध हैं। अब 22 साल बाद फिल्म को ऑफिशियल रिलीज मिलने वाली है। अब प्रोड्यूसर टीटू शर्मा ने इसकी रिलीज के बारे में बात की है।

    बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा -

    "पांच अगले साल सिनेमाघरों में जरूर रिलीज होगी। मैं इसे अगले 6 महीनों में रिलीज करने का प्लान कर रहा हूं।" उन्होंने बताया, "फिल्म के नेगेटिव्स को रीस्टोर किया जा है। जैसे ही ये तैयार होते हैं, हम फिल्म रिलीज कर देंगे।"

    पहले भी कई फिल्में हो चुकी हैं बैन

    अभी पिछले दिनों ही खबर आई थी कि अनीस बज्मी की अजय देवगन स्टारर नाम भी फाइनली 20 साल बाद रिलीज हो गई है। बता दें कि सिर्फ पांच ही नहीं, अनुराग कश्यप की दूसरी निर्देशित ब्लैक फ्राइडे को भी काफी समय तक रिलीज डेट नहीं मिली थी। काफी समय बाद साल 2007 में इसे रिलीज किया गया था।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे हमेशा साइडलाइन किया जाता था', सालों बाद kalki koechlin ने अनुराग कश्यप से शादी को लेकर खोले कई राज