Anurag Kashyap की बेटी आलिया कश्यप ने बताया कब और कहां करेंगी शादी, दो महीने बाद होगा सेलिब्रेशन
Aaliyah Kashyap Wedding आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap ) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई की है । वहीं अब आलिया ने अपनी वेडिंग प्लान्स को लेकर कई खुलासे किए है ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Aaliyah Kashyap Wedding: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई की है। महज 22 साल की उम्र में आलिया ने अपने जीवन साथी को चुना। वहीं अब आलिया ने अपनी वेडिंग प्लान्स को लेकर कई खुलासे किए है।
जल्द सगाई की पार्टी देंगे आलिया और शेन
आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर मंगेतर शेन ग्रेगोइरे के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उनकी सगाई की पार्टी के बारे में पूछे जाने पर जल्द ही होने वाली दुल्हन ने खुलासा किया कि वे दो पार्टियों की मेजबानी करने जा रही हैं, एक अमेरिका में शेन के परिवार के साथ और दूसरी इंडिया में।
आलिया ने यह भी खुलासा किया कि अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में एक इंडियन इंगेजमेंट पार्टी होगी। आलिया ने कहा, "हम दो सगाई पार्टियां करेंगे। एक अमेरिका में शेन ग्रेगोइरे के परिवार के साथ और दूसरा भारत में, जिसे हम अगस्त 2023 की शुरुआत में करने वाले हैं। हमारे पास एक वेन्यू है, हम इसके बारे में सोच रहे है।
दो रीति-रिवाजों में करेंगे शादी
आलिया और शेन ने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया और बताया कि वह दो शादियां करेंगे। यह कपल साल 2025 में शादी करेगा, क्योंकि इन दिनों यह कपल शादी से पहले सगाई को एन्जॉय करना चाहते हैं। आलिया और शेन ने यह भी साझा किया कि वे भारत में एक पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह और फिर अमेरिका में एक क्रिश्चियन सेरेमनी में शादी करेंगे।
ट्रोलिंग पर बोलीं आलिया
बता दें, आलिया ने जब से सगाई की है तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस पर भी आलिया ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है, "मेरे लिए यह मेरा जीवन है। अगर मैं तैयार महसूस करती हूं, तो मैं तैयार हूं। हम दोनों तैयार हैं, हम तीन साल से साथ हैं। मुझे पता है कि मैं इस रिश्ते में बहुत खुश हूं और वह मेरे सोलमेट हैं। अगर लोग हमारे कम उम्र में शादी करने से नफरत करते हैं, तो मुझे इसकी परवाह नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।