Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे गाली देना है दो...' Anurag Kashyap ने तंज के साथ मांगी माफी, ब्राह्मणों के लिए दिया था विवादित बयान

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:25 AM (IST)

    अनुराग कश्यप इन दिनों अपने लेटेस्ट बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। फुले विवाद पर बोलना निर्देशक को इतना भारी पड़ा कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा निकाला। साथ ही माफी भी मांग ली है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप ने विवादित बयान पर मांगी माफी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फुले (Phule) मूवी को लेकर विवाद चर्चा में है। ट्रेलर देखने के बाद ब्राह्मण समुदाय ने आरोप लगाया कि यह फिल्म उन्हें निगेटिव तरीके से दिखाया गया है। विवाद बढ़ता देख CBFC ने रिलीज डेट टाल दी और कुछ बदलाव के आदेश दिए। इस बीच फुले का सपोर्ट करते हुए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ऐसा बयान दे दिया कि अब वह खुद विवाद का हिस्सा बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप ने बीते दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फुले पर हो रहे विवाद पर रिएक्शन दिया था। फिर एक यूजर ने उनसे कहा कि 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं।' जिसके जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा था, "ब्राह्मण पर मैं मुतूंगा... कोई समस्या।" बस इसी बयान की वजह से निर्देशक बुरा फंस गए। उनके खिलाफ FIR तक हो गई, साथ ही उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकियां मिल रही हैं।

    विवादित बयान पर अनुराग की माफी

    अपने बयान पर मचे बवाल के बाद बैड गर्ल डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बीती रात को एक और पोस्ट शेयर कर माफी मांग ली है। साथ ही कहा है कि अगर गाली देना है तो सिर्फ उन्हें दें, ना कि उनके परिवार को। अभिनेता ने पोस्ट में कहा, "यह मेरी माफी है, उस पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए जो कॉन्टैक्स्ट से बाहर लिया गया और नफरत पैदा हो रही है। कोई भी एक्शन या स्पीच इस लायक नहीं है कि संस्कार के सरगना आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बलात्कार और मौत की धमकियां दें।"

    यह भी पढ़ें- Anurag Kashyap की बयानबाजी पर Ekta Kapoor ने किया पलटवार, बोलीं- 'खुद का पैसा इस्तेमाल करें'

    View this post on Instagram

    A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

    अनुराग कश्यप ने आगे कहा, "कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो। मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है ना कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।" इस पोस्ट के साथ अनुराग ने कैप्शन में लिखा, "मनुवादियों और गौर संस्कारी ब्राह्मणों के लिए माफी।"

    यह भी पढ़ें- ‘शाह रुख से ज्यादा बिजी हूं…’ मुंबई छोड़ने पर Anurag Kashyap ने तोड़ी चुप्पी, बताया- रोज ठुकराते हैं 3 ऑफर