Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aamir Khan पर 'सज्जन सिंह' के भाई का आरोप, मदद का आश्वासन देकर फोन उठाना कर दिया था बंद

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 02:31 PM (IST)

    अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर के लिए मदद मांगी थीl ...और पढ़ें

    आमिर खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl आमिर खान पर दिवंगत अभिनेता अनुपम श्याम के भाई ने गंभीर आरोप लगाया हैl उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि आमिर खान ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर बनाकर देंगे लेकिन बाद में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया थाl सदाबहार अभिनेता अनुपम श्याम का सोमवार को निधन हो गयाl वह किडनी की बीमारियों से जूझ रहे थेl उनके परिवार ने पैसे की मदद भी मांगी थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर के लिए मदद मांगी थीl इंटरव्यू में अनुराग कहते है कि आमिर खान ने उन्हें डायलिसिस सेंटर बनाकर देने का आश्वासन दिया थाl हालांकि बाद में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया थाl उनके भाई ने यह भी कहा कि अनुपम दुखी थे के क्योंकि वह मां की बीमारी के दौरान जाकर नहीं मिल पाएl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by RK Bollywood Talks (@rkbollywoodtalks)

    अनुराग ने कहा कि अनुपम प्रतापगढ़ नहीं आ पाए क्योंकि वहां पर डायलिसिस सेंटर सेंटर नहीं थाl किडनी की बीमारी के चलते अनुपम श्याम को नियमित तौर पर डायलिसिस कराना पड़ता थाl अनुराग ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्होंने जरूरत से ज्यादा पानी पी लिया थाl इसके चलते उनके लंग्स पर प्रभाव पड़ गया थाl उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा थाl डॉक्टरों ने भी उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया था लेकिन तभी अनुपम का ब्लड प्रेशर गिर गयाl इसके चलते उन्हें अटैक आया और उनका निधन हो गयाl अनुपम श्याम ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया थाl वह 'सज्जन सिंह' की भूमिका के लिए लोकप्रिय थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Amarr (@imamarr_official)

    आमिर खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैl उन्होंने अपना अकाउंट टीम को संभालने के लिए दे दिया हैl