Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaagaz 2: 'कागज 2' का पहला पोस्टर जारी, अनुपम खेर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के लिए लिखा भावुक नोट

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:10 PM (IST)

    Kaagaz 2 पंकज त्रिपाठी स्टारर और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म कागज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इसका दूसरा पार्ट आने वाला है। हाल ही में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी किया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर आने की डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    'कागज 2' का पहला पोस्टर जारी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaagaz 2 Poster: दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'कागज' 7 जनवरी, 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था और तभी से फैंस इसके दूसरे पार्ट की डिमांड कर रहे थे। फिल्म में पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके दूसरे पार्ट 'कागज 2' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कब जारी होगा और अपने दोस्त दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा।

    यह भी पढ़ें: 'क्या शानदार एंट्री हुई...', Anupam Kher ने हॉलीवुड डेब्यू के लिए की बेटे सिकंदर की तारीफ, लिखा ये खास मैसेज

    सतीश कौशिक का आखिरी प्रोजेक्ट 'कागज 2'

    अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने 'कागज 2' के पहले पोस्टर की भी झलक दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबसे प्रिय सतीश कौशिक। आपके जुनूनी प्रोजेक्ट का ट्रेलर और दुर्भाग्य से आखिरी प्रोजेक्ट 'कागज 2' कल रिलीज हो रहा है। मैं जानता हूं कि इस फिल्म को बनाने के लिए आपने कितनी मेहनत की है, लेकिन अब हम सब यह सुनिश्चित करेंगे कि इस फिल्म की चमक दुनिया तक पहुंचे। आपको हमेशा प्यार।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    कब रिलीज होगी फिल्म

    इसके आगे उन्होंने लिखा, 'कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में, आइए हम आधिकारिक कागज पर लिखी गई बातों का पालन करें। सच्चे उदाहरणों पर आधारित और प्रिय सतीश कौशिक जी की प्रेमपूर्ण स्मृति में एक फिल्म, 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, इसका ट्रेलर कल यानी 9 फरवरी को जारी किया जाएगा'।

    बता दें कि 'कागज 2' में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता, स्मृति कालरा खास रोल प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म ऐसे मुद्दे पर होने वाली है, जिसकी वजह से लोगों को काफी तकलीफें भी झेलनी पड़ती हैं। वो सिर्फ कागजों पर ही रह जाता है, जिसकी कोई कार्रवाई नहीं होती।

    यह भी पढ़ें: Kuch Khattaa Ho Jaay से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Guru Randhawa, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर