Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher की 'तन्वी द ग्रेट' का एक्शन डायरेक्ट करेंगे सुनील रोड्रिग्स, 'जवान' समेत इन फिल्मों में किया काम

    बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने इस साल की शुरुआत में अपने जन्मदिन पर फिल्म तन्वी द ग्रेट का एलान किया था। अब आए दिन एक्टर इस मूवी से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए नजर आते हैं। इस बार उन्होंने जानकारी दी है कि जवान पठान जैसी फिल्मों के एक्शन निर्देशक तन्वी द ग्रेट की टीम में शामिल हो गए हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Tue, 14 May 2024 01:01 PM (IST)
    Hero Image
    अनुपम खेर और सुनील रोड्रिग्स (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अभी तक कई कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में काम किया है। उनकी मूवीज को लोगों ने भी काफी पसंद किया है। एक्टिंग के साथ-साथ एक्टर ने साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' को डायरेक्ट किया, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब एक बार फिर अभिनेता डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल की शुरुआत में उन्होंने अपने जन्मदिन पर 'तन्वी द ग्रेट' के बारे में जानकारी दी, जिसका निर्देशन अनुपम खेर करने जा रहे हैं। अब वह आए दिन इस मूवी से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए नजर आते हैं। अब उन्होंने खुलासा किया कि 'जवान', 'पठान' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों के एक्शन निर्देशक 'तन्वी द ग्रेट' की टीम में शामिल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Anupam Kher ने 300 साल पुराने हनुमान मंदिर के किए दर्शन, भगवान की भक्ति में लीन दिखे एक्टर

    सुनील रोड्रिग्स के साथ शेयर किया पोस्ट

    अनुपम खेर ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स के साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी दो तस्वीरें देखने को मिली। पहली में वह अनुपम खेर के साथ नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि घोषणा, मेरे निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग्स का परिचय देते हुए खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। रॉड, जैसा कि वे लोकप्रिय रूप से जाने जाते हैं, हमारे उद्योग में सबसे गतिशील, वैज्ञानिक और करिश्माई एक्शन मैन में से एक हैं।

    वह भले ही सख्त और ताकतवर दिखें, लेकिन सेट पर वह सबसे सज्जन व्यक्ति हैं। वह एक महान कहानीकार भी हैं। आपके प्यार, प्रतिभा और शिल्प कौशल के लिए धन्यवाद प्रिय रॉड, जय हो।

    एमएम कीरावानी ने संभाली म्यूजिक की जिम्मेदारी

    इससे पहले अभिनेता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया था कि 'तन्वी द ग्रेट' में म्यूजिक की जिम्मेदारी ऑस्कर पुरस्कार विजेता एमएम कीरावानी ने संभाली है।

    यह भी पढ़ें: अनुपम खेर की 'छोटा भीम' अब इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज, बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे ये एक्टर्स