टॉयलेट साइन देखकर घूमा Anupam Kher का दिमाग, वीडियो शेयर कर जताई नाराजगी
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सार्वजनिक शौचालयों के संकेतों को लेकर भ्रम व्यक्त किया है। उन्होंने एक वीडियो में स्टूडियो के टॉयलेट के संकेतों पर हैरानी जताई जो पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग होने के बावजूद भ्रमित करने वाले थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या इन संकेतों को और आसान नहीं बनाया जा सकता।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सिनेमा लवर्स आज भी उनकी पुरानी और नई दोनों तरह की फिल्मों पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं। उनका नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और हर तरह के सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय पेश करते हैं। इस बार उनके निशाने पर सावर्जनिक स्थान के टॉयलेट आ गए हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने इस बारे में क्या कुछ कहा है?
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर का एक हालिया वीडियो चर्चा में आ गाय है। इसमें उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों को लेकर अपने भ्रम को साझा किया है। दरअसल, अभिनेता को एक स्टूडियो का टॉयलेट देखकर हैरानी हुई, जिसके बारे में उन्होंने वीडियो में खुलकर बात की।
टॉयलेट के बारे में क्या बोले अनुपम खेर?
अनुपम खेर ने वीडियो में कहा, 'इन दिनों मुझे एक बात अजीब लगती है और मेरे समझ भी नहीं आती। पुरुषों और महिलाओं के अलग-अलग शौचालयों को दिखाने के लिए इस तरह के संकेत की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाता है, जो भ्रमित कर देगी। रेस्टोरेंट, डबिंग थिएटर और स्टूडियो के बाहर बने शौचालयों में ऐसा होना आज के समय में आम बात हो गई है। ये पहले की तरह आसान और जल्दी समझ में आने वाले क्यों नहीं हो सकते हैं?
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- जेब में 1 रुपये लेकर बीयर और चिकन खाने पहुंचे Anupam kher, बिल देखकर घबरा गए एक्टर
दिग्गज एक्टर ने एक स्टूडियो के शौचालयों को दिखाया, जिनके संकेत सामान्य चिन्ह से काफी ज्यादा अलग थे। अभिनेता ने इस बारे में बात करते हुए मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या इन्हें थोड़ा और आसान नहीं बनाया जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या आपके साथ भी ऐसा होता है?'
यूजर्स ने ऐसे दी वीडियो पर प्रतिक्रिया
अभिनेता के प्रशंसकों ने उनकी वीडियो पर कमेंट सेक्शन में विचारा साझा किए। ज्यादातर लोगों ने स्वीकार किया कि उनके साथ भी ऐसा होता है, जब वह इस तरह के टॉयलेट साइन देखकर भ्रमित हो जाते हैं। कुछ लोगों को अनुपम खेर का वीडियो मजेदार लगा और बाकी लोगों ने अपने इससे जुड़े अनुभव शेयर किए।
काम के मोर्चे पर बात करें, तो अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। भारतीय सेना पर आधारित उनकी इस मूवी को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कास्ट में शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।