Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना झगड़ा-ना मनमुटाव, 'कैश' के बाद टूटे थे Ajay Devgn और Anubhav Sinha के तार, 18 साल बाद हुआ खुलासा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:52 PM (IST)

    अनुभव सिन्हा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के करियर पर बात की थी। इस बीच उनका एक नया बयान लाइमलाइट में आ गया है। डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से कई करीब 18 सालों से कोई बात नहीं की है। आइए जानते हैं वो क्या वजह है जिसके कारण दोनों के बीच बात बंद हो गई।

    Hero Image
    इस फिल्म के दौरान हुई थी अजय देवगन और अनुभव सिन्हा की आखिरी बार बात (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anubhav Sinha on Ajay Devgn: अनुभव सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में ‘रा.वन’, ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’, ‘भीड़’ और ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ जैसी शानदार कहानियों को दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा ही लीक से हटकर फिल्में बनाई हैं। इन दिनों वो अपने इंटरव्यूज से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने और अजय देवगन के बिगड़े रिश्तों पर भी रोशनी डाली है। आइए जानते हैं क्या थी इस बैर की वजह?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसेज का नहीं आया कोई जवाब

    हाल ही में एनडीटीवी की एक खबर में बताया गया कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा कि उनके और अजय देवगन के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है मगर दोनों ने आपस में कई सालों से बात नहीं की है। डायरेक्टर अनुभव ने कहा कि वो एक दो बार अभिनेता को टेक्स्ट मैसेज कर चुके हैं मगर उन्हें सामने से कोई जवाब नहीं मिला। उनका ये भी कहना था कि शायद अजय देवगन को उनके मैसेज मिले ही ना हो या उन्होंने देखे ही ना हों।

    ये भी पढ़ें- 'जिसको जिस चीज में मजा...', Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर इम्तियाज अली का बयान, मनोज बाजपेयी ने भी दी ये सलाह

    एक्टर्स के राजनीतिक विचार पर तंज

    इंटरव्यू में आगे अजय देवगन पर बात की गई जिसमें उन्होंने सीएए, एनआरसी प्रदर्शनों के दौरान एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में एक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। इसी ट्वीट पर निर्देशक ने रिप्लाई करते हुए कुछ लिखा था। लोगों का मानना है कि यहीं से दोनों के बीच के रिश्ते बिगड़ने लगे। हालांकि इस बात को अनुभव सिन्हा ने सिरे से नकार दिया। सिन्हा का कहना है कि वह अजय देवगन पर ही नहीं बल्कि कई और एक्टर्स के राजनीतिक विचार पर टिप्पणी कर चुके हैं। इसलिए वह मानते हैं कि अजय और उनके बीच बातचीत न होने का कारण, ये टिप्पणियां बिल्कुल भी नहीं हैं।

    आईसी 814: द कंधार हाईजैक का किया था निर्देशन

    निर्देशक की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार उन्होंने आईसी 814: द कंधार हाईजैक का निर्देशन किया था। ये वेब सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित थी जिसमें विजय वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर काठमांडू से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान आईसी 814 को टेक ऑफ करने के कुछ मिनट के बाद ही पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया गया था। अपनी मांगों को पूरा करने के लिए उन्होंने प्लेन के पैसेंजर्स और क्रू को बंधक बना लिया था।

    ये भी पढ़ें- लो फिर चल गई कैंची, रिलीज से पहले सेंसर के निशाने पर Chhaava, अब इस शब्द पर जताई आपत्ति