Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी ही नहीं, फिल्मों से भी दिल जीत चुके हैं ये पॉपुलर कॉमेडियन; देखें मूवीज की लिस्ट

    स्टैंडअप कॉमेडी का क्रेज युवाओं के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को हंसाने वाले इन मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उन्हें फिल्मों से भी ऑफर मिलते हैं। आज बात उन कॉमेडियंस (Stand Up Comedians) की कर रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड मूवीज में काम किया है और लोगों को उन्होंने फिल्म के जरिए भी खूब हंसाया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 15 Feb 2025 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    कॉमेडियन जिन्होंने फिल्मों में भी काम किया है (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टेज पर खड़े होकर लोगों को हंसाना इतना आसान काम भी नहीं है, लेकिन कुछ स्टैंडअप कॉमेडियंस इस काम को बखूबी करना जानते हैं। इनका नाम कॉमेडी शब्द सुनते ही दिमाग में आ जाता है। खास बात है कि पॉपुलैरिटी के मामलों में ये कॉमेडियन बॉलीवुड सेलेब्स को भी टक्कर देते हैं। आज बात उन मशहूर कॉमेडियन की करते हैं, जिन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्ष गुजराल करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

    हाल ही में अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) का ट्रेलर सामने आया था। इसमें दर्शक हर्ष गुजराल (Harsh Gujral) को देखकर सरप्राइज हो गए। ट्रेलर में ही उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिला। बता दें कि इसके जरिए स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगी।

    Photo Credit- Instagram

    अनुभव सिंह बस्सी

    लाइव शो और यूट्यूब वीडियो के जरिए लोगों को हंसाने का काम करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में काम किया है। इसमें उनके डबास के किरदार ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। साल 2023 में आई इस मूवी के लिए बस्सी के काम की सराहना भी काफी हुई है।

    ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia और Samay Raina ही नहीं, इन कॉमेडियंस पर भी खड़ी हो चुकी है उंगली

    Photo Credit- Instagram

    वरुण ग्रोवर

    पॉलिटिकल स्टायर जोक्स करने के लिए वरुण ग्रोवर (Varun Grover) जाने जाते हैं। इसके अलाव, उनकी इंटेलिजेंट राइटिंग की भी सराहना होती है। बता दें कि उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर के लिए गीत लिखे थे। वहीं, मसान फिल्म में भी उन्होंने लेखक के तौर पर काम किया है। साल 2022 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला' में वरुण ने दमदार किरदार निभाया है। उन्हें मजरूह के रोल में देखा गया जो छोटा है, लेकिन असरदार जरूर है।

    सुनील पाल

    कॉमेडियन का जिक्र करते समय सुनील पाल का नाम जरूर लिया जाता है। उन्होंने लोगों को हंसाने के साथ ही, फिल्मों में भी काम किया है। सुनील की मशहूर मूवीज की लिस्ट में फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी, बॉम्बे टू गोवा और क्रेजी 4 का नाम शामिल है। 

    Photo Credit- Jagran

    वीर दास 

    कॉमेडी से ज्यादा वीर दास कंट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह एक जाने-माने कॉमेडियन हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने डेली बेली, बदमाश कंपनी, गो गोवा गौन, मस्तीजादे और लव आज कल जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है।

    ये भी पढ़ें- 'अगली बार जोक करके दिखा...', मशहूर कॉमेडियन के साथ Veer Pahariya के फैंस ने की मारपीट, एक्टर ने खड़े किए हाथ