Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से खराब थी Zubeen Garg की सेहत! मशहूर सिंगर ने निधन के बाद किया खुलासा

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    Zubeen Garg Death मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से पूरा देश सदमे है। सिंगर की सिंगापुर में स्कूबा डायविंग करते वक्त मृत्यु हो गई। हर कोई उनकी इस अचानक हुई मौत से हैरान है अब हाल ही में एक फेमस सिंगर ने खुलासा किया कि जुबिन की पहले से सेहत खराब थी।

    Hero Image
    पहले से खराब थी जुबिन की सेहत

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान है। असम के साथ पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। सिंगापुर में स्कूबा डायविंग करते वक्त हुई उनकी अचानक मृत्यु से फैंस सदमे में हैं वहीं एक मशहूर बॉलीवुड सिंगर जिन्होंने जुबिन के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, ने खुलासा किया कि जुबिन की सेहत पहले से अच्छी नहीं थी।                     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिंगर ने किया खुलासा

    ज़ुबिन गर्ग को याद करते हुए सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। अनु ने उनके साथ मिशन इस्तांबुल और मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में काम किया था। निधन के बाद अनु ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Last Rites: जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा में शोक में डूबा असम, तस्वीरें कर देंगी आंखें नम

    हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में संगीतकार ने कहा, 'वह बहुत ही प्यारे थे। ज़ुबिन गर्ग से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अनु मलिक ने कहा, 'मैं उनसे पहली बार असम के एक व्यक्ति के जरिए मिला था। मैंने उन्हें फिजा में गवाया और हमारी अच्छी बनती थी। वो अपनी बहन को लेकर बहुत इमोशनल थे, जिसे उन्होंने एक हादसे में खो दिया था। उन्होंने मुझे बताया था कि वो असमिया, बंगाली, मणिपुरी, बोरो, यहां तक कि मराठी में भी गाते थे'।

    पहले से खराब थी जुबिन की सेहत

    अनु मलिक ने यह भी बताया कि ज़ुबिन गर्ग कुछ समय पहले कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने आगे कहा, 'वह मुझे बताया करते थे कि उन्हें अचानक से बेहोशी आ जाती है। मैंने उनसे कहा, 'जाओ और अपनी जांच करवाओ।' फिर सालों तक हमें इसका पता ही नहीं चला। उसने फोन भी नहीं किया, चला गया।

    जुबिन को बॉलीवुड में या अली और दिल तू ही बता गानों से पहचान मिली थी। उन्होंने कंचनजंगा, मिशन चाइना और मोन जय जैसे प्रोजेक्ट के साथ असमिया सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। उनका अंतिम संस्कार असम में ही किया जा रहा है जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Zubeen Garg के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब, Sarusajai Stadium में रखा गया पार्थिव शरीर