Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुश्री दत्ता को आरोप लगाने या मीडिया ट्रायल के बजाय पुलिस में रिपोर्ट करवानी चाहिए: अनु कपूर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 06 Oct 2018 11:41 AM (IST)

    तनुश्री दत्ता मामले में बॉलीवुड कलाकार अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तनुश्री दत्ता को आरोप लगाने या मीडिया ट्रायल के बजाय पुलिस में रिपोर्ट करवानी चाहिए: अनु कपूर

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेता अनु कपूर ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में पत्रकारों से हुई बातचीत में तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह कौन सही है या कौन गलत यह नहीं बता सकते क्योंकि उन्हें सच और तथ्यों की जानकारी नहीं हैl बल्कि उन्होंने यह कहा कि भारत की प्रत्येक महिला जिसके साथ गलत होता है उसे तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए और तथ्यों और सबूतों के साथ देनी चाहिएl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा का नाम लेते हुए अनु कपूर ने कहा कि एक महिला के साथ दुराचार हुआ और उसने पुलिस में शिकायत की और आज शाइनी आहूजा का पूरा करियर चौपट हो चुका हैl इस बारे में बताते हुए हैं अनु कपूर कहते हैं, 'एक स्त्री की मर्यादा के उपर हाथ रखा गया है या उसका निरादर किया गया हो या उसका अपमान किया गया हो और अगर यह बात सिद्ध होती है जिसमें सच्चाई है तो जिसने अपराध किया है उसे उस अपराध का दंड मिलना चाहिएl फिर चाहे वह नाना पाटेकर हो, अनु कपूर हो या नरेंद्र मोदी होंl स्त्री की अस्मिता के साथ खिलवाड़ बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा, लेकिन आप सबूत लाइए और जिसको दंड देना है उसे दंड दीजियेl बगैर सबूत के अगर आप किसी भी व्यक्ति पर मात्र लांछन लगाना चाहती है तो लांछन लगाने के साथ- साथ इतने सारे प्रश्न सामने आ गए हैं तो उसका उत्तर दे दीजियेl

    आप पुलिस में रिपोर्ट लिखाइएl आप मीडिया के सामने क्यों ट्रायल कर रही हैंl तो इसका मतलब यह है कि मुझे आपकी मंशा पर शक होने लगता हैl मेरा लोकतंत्र है मुझे कुछ होगा तो मैं कहा जाऊंगा। मैं पुलिस स्टेशन जाऊंगा ना लेकिन आप पुलिस स्टेशन नहीं जा रही हैl बगैर सत्य जाने न तो मैं नाना पाटेकर को गलत बोलूंगा और न ही तनुश्री दत्ता कोl शाइनी आहूजा का करियर बर्बाद हो गयाl उस पीड़िता ने रिपोर्ट लिखवाई थीl आपके साथ गलत हुआ है तो आप भी लिखवाइएl'

    गौरतलब है कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने हॉलीवुड में चलने वाले  मी टू #MeToo आंदोलन की तर्ज पर खुलासा करते हुए यह बताया था कि 10 वर्ष पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर उनके साथ नाना पाटेकर ने ज्यादती की थीl जिसके बाद यह केस लाइमलाइट में दोबारा आ गया है। 

    यह भी पढ़ें: KBC विनर बिनिता जैन: सिंगल मदर के सक्सेस की ऐसी है पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें: प्रियंका के निक से परिणीति करवाने वाली हैं एक कांट्रैक्ट, ये तो उनकी दीदी को भी नहीं पता