Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anjali Patil और राकेश बेदी से पहले ये स्टार्स भी हुए ठगी का शिकार, लग चुका है लाखों का चूना

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 06:20 PM (IST)

    आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसका शिकार सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी हो रहे हैं। बीते दिनों ही एक्ट्रेस अंजलि पाटिल और अभिनेता राकेश बेदी को लाखों का चूना लग चुका है। इनसे पहले भी कई ऐसे स्टार्स हैं जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

    Hero Image
    इन सेलेब्स के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Online Fraud With Celebs: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड होने की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों 'न्यूटन' और 'काला' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अंजलि पाटिल ठगी का शिकार हुई थीं। उससे पहले अभिनेता राकेश बेदी को भी 75 हजार रुपये का चूना लगा। सिर्फ यही नहीं और भी कई सेलेब्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होकर अपना पैसा गंवा चुके हैं। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजलि पाटिल

    ‘काला’, ‘न्यूटन’ और ‘मिर्जया’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अंजलि पाटिल हाल ही में साइबर फ्रॉड का शिकार हुई हैं। इस फ्रॉड में उन्हें 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दरअसल, उन्हें एक शख्स ने मुंबई पुलिस का ऑफिसर बनकर कॉल किया और कहा कि उनके पार्सल में ड्रग्स पाए गए हैं और इस तरह से एक्ट्रेस ठगी का शिकार हो गईं।

    यह भी पढ़ें: ठगी का शिकार हुई Anjali Patil, ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देकर फर्जी अधिकारी ने ऐंठी मोटी रकम

    राकेश बेदी

    30 दिसंबर, 2023 को एक शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताते हुए राकेश बेदी के साथ फ्रॉड किया। जब तक उन्हें इस बात का एहसास होता कि ये स्कैम है, तब तक उन्हें 75 हजार का चूना लग चुका था।

    अन्नू कपूर

    बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर को भी 2022 में 4.36 लाख रुपये का चूना लग चुका है। एक शख्स ने उन्हें बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया और एक्टर से अपने केवाईसी फॉर्म को अपडेट करने के लिए कहा। जैसे ही अभिनेता ने बैंक डिटेल्स और ओटीपी शेयर किया और वह ठगी का शिकार हो गए। हालांकि, ओशिवारा पुलिस ने दो बैंकों से संपर्क किया और 3.08 लाख रुपये वसूलने में कामयाब रही।

    स्वरा भास्कर

    एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी एक बार एटीएम फ्रॉड का शिकार हो गई थीं। कुछ साल पहले उन्होंने 'धोखाधड़ी' की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। दरअसल, स्वरा ने जिस एटीएम का इस्तेमाल किया वह धीमा था और दो अजनबियों ने उन्हें बताया कि यह ठीक से काम नहीं कर रहा है, लेकिन एटीएम से निकलने के कुछ मिनट बाद कैश निकलने का मैसेज देख एक्ट्रेस चौंक गई।

    अक्षय खन्ना

    बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने एक फर्म के खिलाफ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस शिकायत को आधार बनाकर जांच शुरू भी की थी। बता दें कि मामला रुपयों को डबल करने का था, जिसमें अक्षय को नुकसान उठाना पड़ा।

    नरगिस फाखरी

    2016 में, एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से भी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के जरिए लगभग 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। ऐसा बताया गया कि साढ़े चार घंटे की अवधि में 14 लेनदेन के जरिए 9062 डॉलर की रकम निकाल ली गई। फाखरी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

    करण सिंह ग्रोवर

    अभिनेता करण सिंह ग्रोवर भी एक बार ऑनलाइन लॉटरी घोटाले का शिकार हो चुके हैं। अभिनेता ने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई कि उन्हें 5.6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने लॉटरी जीतने की ईमेल मिलने के बाद अपनी जीती हुई पुरस्कार राशि का दावा करने के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में इस पैसे का भुगतान किया था।

    दलजीत कौर

    2017 में एक्ट्रेस डेबिट कार्ड क्लोनिंग का शिकार हो गई और 50,000 रुपये खो दिए। उन्होंने बताया कि 'जब मैं सुबह उठी, तो मुझे एहसास हुआ कि पिछली रात लोनावाला के एक एटीएम से 10,000 रुपये की पांच निकासी की गई थीं। शुरू में, मुझे लगा कि मैंने अपना डेबिट कार्ड खो दिया है, लेकिन ऐसा नहीं था। आखिरकार, बैंक को पता चला कि किसी ने मेरा कार्ड क्लोन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Rakesh Bedi: ठगी का शिकार हुए एक्टर राकेश बेदी, आर्मी ऑफिसर बताकर स्कैमर ने लगाया 75 हजार का चूना