Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परदे पर रावण वध से पहले हनुमान की एक अनसुनी कहानी, अब इतना इंतज़ार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jun 2018 11:46 AM (IST)

    ये फिल्म पहले इसी महीने की 22 तारीख़ को रिलीज़ होंगी थी लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है l ...और पढ़ें

    Hero Image
    परदे पर रावण वध से पहले हनुमान की एक अनसुनी कहानी, अब इतना इंतज़ार

    मुंबई l भगवान राम की कहानी आपने किताबों से लेकर छोटे-बड़े परदे पर कई बार सुनी-देखी होगी l रामायण की कई कहानियों से बच्चा बच्चा परिचित है लेकिन अब बड़े परदे पर एक ऐसी कहानी आ रही है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कहानी होगी हनुमान और महिरावण के बीच के युद्ध की l इस पूरी कहानी को 3D एनीमेशन के जरिये दिखाया जाएगा l हाल ही में इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया l इस एनीमेशन फिल्म का नाम हनुमान वर्सेस महिरावण है l पहले ये फिल्म 22 जून को रिलीज़ होंगी थी लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट बदल दी गई है l फिल्म अब छह जुलाई को आएगी l यशराज फिल्मस इसे डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है l  बच्चों को बेहद लुभाने वाले एनीमेशन कैरेक्टर छोटा भीम ने कितना तहलका मचा रखा है ये तो सभी जानते हैं और उसी को गढ़ने वाले एनीमेशन कंपनी ने इस फिल्म को तैयार किया है l फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक जब श्रीराम, लक्ष्मण को ये बताते हैं कि युद्ध नीति के हिसाब से उस दिन रावण का वध नहीं किया जा सकता तो उसके बाद हनुमान एक अलग मिशन पर निकलते हैं और वहां उनका सामना महिरावण से होता है l  डा. इज़्हिल वेंडन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है l फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं –

    पौराणिक कथाओं के मुताबिक रावण के पाताल में अहिरावण और महिरावण नाम के दो मित्र थे l इन्हें रावण ने राम का नाश करने के लिये कहा । दोनों ने सुबेल पर्वत की एक शिला पर राम और लक्ष्मण को सोते देख, वध करने के लिए शिला सहित उन्हें उठा लिया। जब हनुमान जी को इसका पता चला तो वो उनका पीछा करते हुए निकुंभिला नगर पहुँचे जहाँ उन्हें उनका पुत्र मकरध्वज मिला l उसने अपने पिता को बताया कि कामाक्षीदेवी के मंदिर में सुबह राम और लक्ष्मण के वध का प्लान है। हनुमान ने यहां अपने भगवन को बचाने के लिए छल और चतुराई का इस्तेमाल किया l

    यह भी पढ़ें: अमिताभ-तापसी की ‘मनोहर कहानियां’, नई फिल्म में होगा इस बात का ‘बदला’