Ranbir Kapoor के बाद 'एनिमल' की सफलता ने इस सिंगर की भरी जेब, खरीदी चमचमाती कार, कीमत सुन उड़ेंगे होश
एनिमल फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही थी। इस फिल्म के साथ-साथ इसके गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। उन्हीं गानों में से एक पहले भी मैं को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी थी। अब विशाल ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है और उस गाड़ी की कीमत करोड़ों में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विशाल मिश्रा बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं। वह अपनी आवाज से आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। 'कैसे हुआ', 'जिंदगी तेरे नाम', 'एनिमल' मूवी का सॉन्ग 'पहले भी मैं' समेत उन्होंने कई हिट गाने गाये हैं। अब विशाल ने भी एनिमल एक्टर रणबीर कपूर और सौरभ सचदेवा के नक्शेकदम पर चलते हुए खुद को शानदार गिफ्ट दिया है।
सिंगर विशाल मिश्रा ने भी रणबीर और सौरभ की तरह लग्जरी कार खरीद ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ इस खुशी के पल का जश्न मनाते फैंस को भी इसकी एक झलक दिखाई है। विशाल की इस लग्जरी गाड़ी की कीमत करोड़ों में है।
यह भी पढ़ें: मुंबई की सड़कों पर लग्जरी बेंटले कार ड्राइव करते दिखे Ranbir Kapoor, कीमत जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
विशाल मिश्रा ने खरीदी मर्सिडीज
पिछले काफी समय में कई फिल्मी सितारों ने लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं। अब इस लिस्ट में सिंगर विशाल मिश्रा का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मर्सिडीज बेंज मेबैक GLS 600 के साथ कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने माता-पिता और गाड़ी के साथ पोज दे रहे हैं।
इसके साथ ही वीडियो में विशाल मिश्रा की मां नई प्रीमियर कार की पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनकी मर्सिडीज-बेंज मेबैक ब्लैक रंग की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "घर पर नई सवारी का स्वागत किया, आप सब का आभारी हूं। मर्सिडीज बेंज मेबैक GLS 600 खरीदी और यह सब आपके प्यार से, जय माता दी।
करोड़ों में है कार की कीमत
सिंगर विशाल मिश्रा ने अपनी कार कलेक्शन में जिस मर्सिडीज बेंज मेबैक GLS 600 को शामिल किया है, उसकी कीमत भारत में 3.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि एनिमल मूवी में गाया हुआ उनका सॉन्ग 'पहले भी मैं' लोगों ने काफी पसंद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।