Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: 'एनिमल' का 'Satranga' सॉन्ग करवा चौथ स्पेशल, रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की कैमिस्ट्री ने लूटी महफिल

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 02:48 PM (IST)

    Animal Satranga Song सुपरस्टार रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म एनिमल को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच एनिमल का लेटेस्ट सतंरगा रिलीज कर दिया गया है। इस लव सॉन्ग को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी करिश्माई आवाज में गया है। खास बात ये है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का ये गाना करवा चौथ स्पेशल है।

    Hero Image
    सामने आया एनिमल का लेटेस्ट सॉन्ग सतरंगा (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना हुआ है। रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' (Animal) के टीजर को देखकर हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच एनिमल का लेटेस्ट सॉन्ग 'सतरंगा' मेकर्स की ओर से रिलीज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रोमांटिक गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी शानदार आवाज में गाया है। खास बात ये है कि करवा चौथ को मद्देनजर रखते हुए 'एनिमल' का ये लव सॉन्ग पेश किया गया है।

    रिलीज हुआ 'एनिमल' का 'सतरंगा' सॉन्ग

    बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के गानों के फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। 'टाइगर 3' के 'लेके प्रभु का नाम' के बाद अब अरिजीत का लेटेस्ट सॉन्ग 'सतरंगा' रिलीज हुआ है। सिंगर का ये रोमांटिक ट्रेक सुपरस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'एनिमल' से है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'सतरंगा' की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया था।

    ऐसे में अब 27 अक्टबूर को शुक्रवार 'सतरंगा' का फैंस के दिल जीतने के लिए हाजिर हो गया है। संदीप ने 'सतरंगा' सॉन्ग को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस गाने में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की कैमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है।

    आलम ये है कि रिलीज के साथ ही ये गाना फैंस के जुबान पर आसानी से आने लगा है। 'एनिमल' के इस लेटेस्ट सॉन्ग की लिरिक्स सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखे हैं। जबकि श्रेयस पुरनिक ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर 'सतरंगा' को कम्पोज किया है।

    करवा चौथ स्पेशल है 'एनिमल' का लेटेस्ट सॉन्ग

    इससे पहले रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' का 'हुआ मैं' रिलीज किया जा चुका है। उसके हिसाब से 'सतरंगा' इस फिल्म का दूसरा गाना है। 'सतरंगा' गाने में दिखाया गया कि रश्मिका और रणबीर करवा चौथ (Karwa Chauth) सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।

    उसके लिहाज से 'सतरंगा' इस करवा चौथ कपल्स का फेवरेट बनने वाला है। बता दें कि फिल्म एनिमल 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' में Arijit Singh का रोमांटिक गाना, इस दिन होगा रिलीज