Animal: फिल्म की सक्सेस देख खुश हुईं Rashmika Mandanna, 'एनिमल पार्क' को लेकर ऐसे किया रिएक्ट
Rashmika Mandanna Post एनिमल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। ऐसे में फिल्म को मिल रही सक्सेस देख कर अब रश्मिका मंदाना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और सभी का आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने एनिमल के सीक्वल के बारे में भी हिंट देते हुए पोस्ट में लिखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rashmika Mandanna Post: रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ऑडिएंस से लेकर सेलेब्स और क्रिटिक्स तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में, आलिया भट्ट ने फिल्म की कास्ट और पूरी टीम की तारीफ की। अब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया है।
रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही फैंस को फिल्म के सीक्वल के बारे में भी बताया। बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर की पत्नी का किरदार रश्मिका ने निभाया है।
यह भी पढ़ें: Animal Collection Day 2: दूसरे दिन भी 'एनिमल' ने किया ताबड़तोड़ बिजनेस, नेशनल चेन्स में की धुआंधार कमाई
रश्मिका मंदाना ने जताया आभार
रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'हमारी फिल्म एनिमल के प्रति आप जो प्यार दिखा रहे हैं, उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे आशा है कि हमने आप सभी को अत्यधिक गौरवान्वित और खुश किया है। एनिमल पार्क (यदि आप जानते हैं) यदि आप नहीं जानते, तो कृपया इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देखें और आनंद लें'।
View this post on Instagram
बता दें कि ऐसा बताया जा रहा है कि 'एनिमल पार्क' एनिमल के सीक्वल का नाम है। इससे पहले आलिया ने भी अपने सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की तारीफ करते हुए तारीफों के पुल बांधे।
आलिया ने लिखा, 'रश्मिका, आप बहुत सुंदर और फिल्म में ईमानदार थीं। मैंने आप से कहा था कि उस सीन में मुझे आप पसंद आईं। बहुत स्पेशल और इंस्पायरिंग था। मैं भी क्रशमिका क्लब को जॉइन कर रही हूं'।
क्या है फिल्म 'एनिमल' की कहानी
'एनिमल' की कहानी एक बाप-बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रणविजय (रणबीर कपूर) अपने पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) को अपना हीरो मानता है। जब उसके पिता को गोली लग जाती है, तब वह सालों बाद अपने घर लौटता है और अपने पिता के हमलावरों को ढूंढ़ने में लग जाता है। इसके बाद फिल्म में ट्विस्ट आता है।
बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी समेत कई मंझे हुए कलाकार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।