Animal की रिलीज से पहले Bobby Deol हुए जबरदस्त तरीके से ट्रोल, इस स्टेटमेंट की वजह से आए यूजर्स के निशाने पर
एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री और एक्टिंग के अलावा बॉबी देओल के लुक ने भी लाइमलाइट बटोरी है। विलेन के अवतार में बॉबी हीरो पर भी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इस बॉबी देओल एक स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। लोगों ने जमकर ट्रोल किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देओल खानदान के लिए साल 2023 फिल्मी दुनिया में खुशियों की सौगात लेकर आया है। पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में किसिंग सीन से धर्मेंद्र ने लाइमलाइट लूटी। फिर 'गदर 2' में अपनी दहाड़ से सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे और अब अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में अपने खूंखार अवतार की वजह से बॉबी देओल सुर्खियों में हैं।
ट्रोल हुए बॉबी देओल
ट्रेलर के बाद से बॉबी को उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। फिल्म की रिलीज हो कुछ ही दिनों का वक्त बचा है और ऐसे समय में एक्टर अपने स्टेटमेंट की वजह से एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं।
फिल्मों की सक्सेस पर कही थी यह बात
डीएनए में बॉबी देओल के पुराने इंटरव्यू की एक खबर है, जिसमें बताया गया है कि एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में देओल खानदान को मिलने वाले बर्ताव पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि 'बरसात' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। कम से कम उन फिल्मों से अच्छा था, जो ओवर हाइप थीं। इसी तरह फिल्म लगान के साथ 'गदर' रिलीज हुई थी।
बॉबी ने कहा कि लगान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जबकि 'गदर' अपने समय से आगे की कहानी थी। उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ सेक्शन उनके परिवार की सक्सेस को एक्नॉलेज नहीं करते।
बॉबी ने कहा, "आज कुछ ऐसे मीडिया सेक्शन हैं, जिन्होंने गदर की सक्सेस को एक्नॉलेज तक नहीं किया था। बरसात को भी वैसी तवज्जो नहीं मिली थी। हमारे परिवार को रॉ डील दी गई। यह मुझे परेशान करता है। लेकिन जब तक हमारे पास अच्छा काम है, तब तक ठीक है।"
फैंस ने कही यह बात
बॉबी देओल का यह स्टेटमेंट कई फैंस को नागवार गुजरा है। एक यूजर ने कहा, "आप और आपका परिवार शायद ही खुद को मिलने वाली अपॉर्चुनिटी को एकनॉलेज करता है। आप हमेशा अनफेयर ट्रीटमेंट मिलने की बात करते हैं। इससे कड़वाहट और इन्सिक्योर वाइब्स की फीलिंग आ रही है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लगान फिल्म को ओवरहाइप कहने पर लताड़ लगाई। उसने कहा, लगान इंडियन सिनेमा की आइकॉनिक और बड़ी फिल्म है। तो उसके बारे में ज्यादा बात करना बनता है।"
बता दें कि फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। बॉबी देओल ने मूवी में विलेन का रोल प्ले किया है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक अच्छा कलेक्शन किया है। बॉबी, रणबीर और रश्मिका के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में टीम ने बेंगलुरु में 'एनिमल' को प्रमोट किया। उनका नेक्स्ट डेस्टिनेशन हैदराबाद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।