Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: 'ये तो पापा से भी ज्यादा हैंडसम है', एनिमल की स्क्रीनिंग पर बॉबी देओल के बेटे ने खींचा लोगों का ध्यान

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 12:12 PM (IST)

    Animal Actor Bobby Deol Son Video Gone Viral फिल्म एनिमल में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं। रणबीर कपूर अलाना वो भी फिल्म की एक बड़ी हाइलाइट बने हुए हैं। एनिमल के ट्रेलर और टीजर में उनकी छोटी-सी झलक देखने को मिली थी लेकिन एक्टर जबरदस्त चर्चा में बने हुए थे। अब फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर एक्टर एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं।

    Hero Image
    एनिमल की स्क्रीनिंग पर बॉबी देओल के बेटे ने खींचा ध्यान, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल फैंस के लंबे इंतजार के बाद 1 दिसंबर को रिलीज कर दी गई है। थिएटर्स में आते ही फिल्म ने तहलका मचा दिया है। बीते दिन मुंबई में एनिमल की स्क्रीनिंग रखी गई। जहां, फिल्म की स्टारकास्ट समेत बॉलीवुड के कई नामी चेहरे मूवी देखने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल के दुश्मन यानी बॉबी देओल भी परिवार के साथ इवेंट में पहुंचे। जहां से उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एनिमल की स्क्रीनिंग पर बॉबी देओल से ज्यादा उनके बेटे आर्यमन ने लोगों का ध्यान खींचा।

    यह भी पढ़ें- Animal Twitter Review: एनिमल में रणबीर कपूर लगे दमदार या साबित हुए फुस्स? टिकट बुक करने से पहले पढ़ें लें रिव्यू

    फैमिली के साथ पहुंचे बॉबी देओल

    एनिमल में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं। टीजर रिलीज से ही दर्शकों की दिलचस्पी उनके किरदार में बनी हुई है। एनिमल की स्क्रीनिंग पर भी पैपराजी के कैमरे उन पर टिके रहे। एक्टर ने इवेंट में पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमन के साथ स्क्रीनिंग में शिरकत की। तीनों ने कैमरे के लिए पोज भी किया।

    बॉबी से भी हैंडसम हैं उनके बेटे

    एनिमल की स्क्रीनिंग से बॉबी देओल उनके परिवार का एक वायरल हो रहा है। स्क्रीनिंग पर बॉबी, तान्या और आर्यमन ने ट्विनिंग की। तीनों ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। बॉबी और आर्यनमन ब्लैक ट्राउजर और शर्ट में नजर आए। दोनों की जोड़ी ने इवेंट में सभी का ध्यान खींचा। वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर आर्यमन के लुक की तारीफ की। आर्यमन को बॉबी देओल से भी हैंडसम बताया।

    यह भी पढ़ें- Animal: बॉबी देओल के किरदार से उठा पर्दा, जानें 'एनिमल' में बने हैं रणबीर कपूर के सौतेले भाई या गूंगे विलेन

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला

    एनिमल की स्क्रीनिंग पर लीड एक्ट्रेस रणबीर कपूर भी विद फैमिली पहुंचे। इनमें आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान, नीतू कपूर, महेश भट्ट का नाम शामिल है।  इनके अलावा रश्मिका मंदाना, संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार भी इवेंट की हाईलाइट बने।