Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: 'ऐसी फिल्में मत किया कर', इस एक सीन को देखकर बॉबी देओल की मां का दहला दिल

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 01:06 PM (IST)

    Animal Movie रणबीर कपूर-बॉबी देओल की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। छह दिन के अंदर-अंदर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया। बॉबी देओल के किरदार को फिल्म में काफी सराहना मिली। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने बताया कि जब उनकी मां ने फिल्म देखी तो एक सीन देखकर उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में मत किया कर।

    Hero Image
    'एनिमल' देखकर बॉबी देओल की मां ने कही थी ये बात / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal: एनिमल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। छह दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक बिल्कुल नया रूप देखकर दर्शक भी हैरान हैं और खुद को थिएटर में सीटियां और तालियां बजाने से नहीं रोक पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बॉबी देओल के किरदार ने बिना बोले फिल्म में ऐसा इम्पेक्ट छोड़ा, उसकी तारीफ करने से लोग खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। हाल ही में हर जगह से तारीफ पाने वाले बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी मां प्रकाश कौर ने ये फिल्म देखी थी, तो उन्हें सीधा बोल दिया था कि ऐसी फिल्में मत किया कर।

    इस सीन को देखकर बॉबी देओल को किया था मना

    बॉबी देओल अपनी फिल्म 'एनिमल' की सफलता को इस वक्त सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी फिल्म के बारे में पिंकविला से बातचीत करते हुए बॉबी देओल ने बताया कि उनके परिवार में भाई सनी देओल से लेकर पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर का 'एनिमल' देखकर क्या रिएक्शन था।

    यह भी पढ़ें: Animal: सलोनी बत्रा ने माना टॉक्सिक है 'एनिमल' में रणबीर कपूर का किरदार, कहा- 'दर्शक की भी अपनी जिम्मेदारी है'

    उन्होंने बताया कि उनकी मां ने इस फिल्म को देखते ही उनसे कहा था, "ऐसी फिल्में मत किया कर, मुझसे नहीं देखा जाता"। बॉबी देओल ने ये भी बताया कि उनकी मां का ये रिएक्शन लास्ट में दिखाए गए उनके डेथ सीन को लेकर था। वह 'एनिमल' के उस सीन को देख नहीं पा रही थीं।

    बॉबी देओल की 'एनिमल' देख मां के दोस्तों ने किया उन्हें फोन

    बॉबी देओल ने इस बातचीत में ये भी बताया कि उनकी मां उनके डेथ सीन को देखकर भले ही खुश नहीं थीं, लेकिन उन्हें इस बात की काफी खुशी थी कि उन्हें मेरी 'एनिमल' में परफॉर्मेंस देखने के बाद कई दोस्तों के फोन आए, जो उनसे दिल से मिलना चाहते थे।

    बॉबी देओल ने इसके अलावा ये भी बताया कि जब उन्होंने आश्रम सीरीज में काम किया, तो उनकी मां के दोस्त एक्टर से मिलना चाहते थे। आपको बता दें कि बॉबी देओल का संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में बहुत बड़ा किरदार नहीं है।

    हालांकि, जितना है वह दर्शकों को पसंद आ रहा है। कुछ फैंस इसे बॉबी देओल का दमदार कम बैक कह रहे हैं, तो वहीं कुछ निर्देशक से सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत भी लगा रहे हैं कि फिल्म में उनका किरदार थोड़ा लंबा होना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें: Bobby Deol के लिए मुश्किल था धर्मेंद्र की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देखना, इस सीन ने खराब कर दिया था दिमाग