Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी और अनिल करेंगे टोटल धमाल, जानिए एक दूसरे के लिए कही कौनसी झकास बातें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 08:20 AM (IST)

    इसी फिल्म में क्रिस्टल नामक एक बंदरिया भी एक्टिंग करेगी , जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रही है l क्रिस्टल फेमस एनिमल एक्ट्रेस हैं। उसने हैंगओवर 2, जॉर्ज ऑफ़ थे जंगल, नाईट एट म्यूजियम में काम किया है l

    माधुरी और अनिल करेंगे टोटल धमाल, जानिए एक दूसरे के लिए कही कौनसी झकास बातें

    मुंबई। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने मुंबई में फिल्म टोटल धमाल के ट्रेलर लांच पर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक बार फिर काम करने के उनके अनुभव के बारे में बताया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी और सभी ने फिल्म को लेकर मीडिया से बात की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म टोटल धमाल के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर अनुभव साझा किया और माधुरी की सराहना की। अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित की सराहना करते हुए कहा कि वह माधुरी दीक्षित के साथ लंबे समय से साथ काम करना चाहते थे और वह मानते हैं कि माधुरी दीक्षित एक बहुत अच्छी एक्टर है और उनके साथ काम करना अविस्मरणीय है। वही इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के बारे में कहा कि अनिल कपूर पहले जैसे दिखते थे, आज भी वैसे ही दिखते हैं और उनके साथ काम करना उनके लिए एक सुखद अनुभूति के समान है।

    गौरतलब है कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज किया करती थी। इन्होंने तेजाब, बेटा, और राम लखन जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया था लेकिन उसके बाद यह जोड़ी कुछ समय के लिए अलग हो गई थी। अब इस फिल्म के माध्यम से दोनों एक बार फिर एक साथ काम करते नजर आएंगे और बिग स्क्रीन पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 

    गौरतलब है कि फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अरशद वारसी, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे कई कलाकारों की भरमार है और यह सभी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है। 

    बता दें कि, साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सिक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इसी फिल्म में क्रिस्टल नामक एक बंदरिया भी एक्टिंग करेगी , जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रही है l क्रिस्टल फेमस एनिमल एक्ट्रेस हैं। उसने हैंगओवर 2, जॉर्ज ऑफ़ थे जंगल, नाईट एट म्यूजियम में काम किया है l यह पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसमें क्रिस्टल किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगीl

    यह भी पढ़ें: कपिल ने सनी लियोनी को बोली ऐसी वाली बात, पहले भी किये हैं महिलाओं पर कमेंट्स

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के परिवार का भी है फैमिली Whats app ग्रुप, जानें कौन है सबसे ज्यादा एक्टिव बच्चन