Anil Kapoor: ऑक्सिजन मास्क पहन अनिल कपूर ने किया वर्कआउट, वीडियो देख फैंस हुए परेशान
Anil Kapoor अनिल कपूर उम्रदराज होने के साथ-साथ बी टाउन के फिट एक्टर माने जाते हैं। शोबिज वर्ल्ड में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब अभिनेता की बिगड़ैल सेहत देखी गई हो। अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी डिसिप्लिन रहते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री में एकमात्र अनिल कपूर ऐसे एक्टर हैं, जिनके लिए कहा जाता है कि उनपर उम्र का कुछ खास असर नहीं होता। 66 की उम्र में भी वह 35-40 साल के किसी व्यक्ति की तरह जवान लगते हैं। अनिल कपूर की इस फिटनेस का राज सही खानपान और डेली एक्सरसाइज है, जिसे एक भी दिन करना वह मिस नहीं करते।
ऑक्सिजन मास्क पहन अनिल कपूर ने की एक्सरसाइज
हाल ही में इस दिग्गज अभिनेता ने ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने की कुछ फोटो शेयर कीं। साथ ही वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने दिखाया है कि 60 पार भी उनमें गजब का स्टेमिना है। लेकिन इन तस्वीरों पर जिस चीज ने यूजर्स का ध्यान खींचा, वह था अनिल कपूर का ऑक्सिजन मास्क पहनकर एक्ससरसाइज करना।
मास्क देख लोगों ने किए ये कमेंट
जी हां, अनिल कपूर ने बड़ा सा ऑक्सिजन मास्क लगाते हुए ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज की है। उन्हें इस रूप में देख कुछ फैंस ने हैरानी जताई है, तो कुछ ने चिंता। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभिनेता को फाइटर बताते हुए उनकी तारीफ की है।
View this post on Instagram
एक यूजर ने कमेंट किया, 'जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है तो भाग क्यों रहे हो।' वहीं, एक ने कहा कि अनिल कपूर में उनके बेटे से ज्यादा स्टेमिना होगा।
वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस बात को क्लियर किया कि यह ऑक्सिजन मास्क नहीं, बल्कि एक तरह की हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग है, जो ऑक्सिजन को कम करती है।
'फाइटर' में दिखेंगे अनिल कपूर
अनिल कपूर इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाले 'द नाइट मैनेजर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। कुछ लोगों ने उनकी इस अनोखी एक्सरसाइज को 'फाइटर' फिल्म से ही जोड़कर देखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।