Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या इस एक्ट्रेस को पहचान पाए आप? बचपन में पायलट बनकर दिखाई क्यूटनेस, आज है बॉलीवुड की बहुत बड़ी अभिनेत्री

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 04:00 PM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री से हमने अब तक कई एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीरों और वीडियो को देखा है। फैंस आज भी अपने पसंदीदा कलाकारों के चाइल्डहुड फोटो देखना पसंद करते हैं। इस बीच एक एक्ट्रेस का बचपन का वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद फैंस उनकी क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे। आज यह फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री बन गई हैं।

    Hero Image
    File Photo of Ananya Pandey from Childhood Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री में आज कितने ही स्टार्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है। इन स्टार्स के अतीत के पन्नों में देखें मतलब अगर इनकी बचपन की तस्वीरों को देखा जाए, तो पाएंगे कि आज बोल्ड कंटेंट देने वाले ये एक्टर्स एक वक्त में कितने नटखट और क्यूट थे। ऐसा ही एक वीडियो एक एक्ट्रेस का आज सोशल मीडिया पर सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन में पायलट बनी थी यह एक्ट्रेस

    वीडियो देखकर एक बार में तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि वह कौन है, और अगर पता लग जाए, तो उनका चेहरा दिमाग से हटता नहीं। ये वीडियो है अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है, लेकिन जब उनके डैडी चंकी पांडे की आवाज सुनाई पड़ती है, तो समझ आता है कि यह क्यूट सी लड़की अनन्या पांडे है।

    अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बचपन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है, जैसे वह छुट्टी पर जाने के मूड में हैं। उन्होंने कैप्शन पर लिखा है, 'आपके लिए फिलहाल एक हॉलिडे कितना जरूरी है?'

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    क्यूटनेस के कायल हुए फैंस

    अनन्या के वीडियो पर उनकी मां भावना पांडे ने हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया है। इस वीडियो पर फैंस ने भी कई तरह से पॉजिटिव कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, 'अनन्या सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'अनन्या कितनी अच्छी और इनोसेंट लग रही है।' लगभग हर फैन ने उनकी क्यूटनेस की तारीफ की है।

    अनन्या पांडे वर्कफ्रंट

    अनन्या पांडे की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस अमेजन प्राइम की सीरीज 'कॉल मी बेबी' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनकी झोली में 'ड्रीम गर्ल 2' है, जिसमें उनके हीरो आयुष्मान खुर्राना होंगे। फिल्म फ्रैटरनिटी में अनन्या पांडे के आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को डेट करने की चर्चा तेज है।