Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday: अनफिल्टर्ड सेल्फी शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुईं अनन्या पांडे, लोग बोले- ब्रश तो कर लेती मैडम

    Ananya Panday अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की जिसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। कुछ ने अनन्या की तुलना कार्तिक आर्यन से कर दी और कहा कि मैडम ब्रश तो कर लेती।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    Ananya Panday trolled brutally by sharing unfiltered selfie

    नई दिल्ली, जेएनएन। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किए हुए तो वक्त हो गया पर उनका दुख ये ही उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता है। हाल ही में एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आईं थीं। लेकिन अफसोस बाकी फिल्मों के तरह उनके ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिलहाल अनन्या को सोशल मीडिया पर उनकी एक सेल्फी के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे ने शेयर की अनफिल्टर्ड सेल्फी

    हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक अनफिल्टर्ड सेल्फी शेयर की। इस फोटो में वे बड़ी सी स्माइल के साथ फैंस को पॉजिटिव वाइब्स देती दिखाई दीं। नो-मेकअप मेकअप लुक और घुंघराले बालों में एक्ट्रेस काफी दिलकश लग रही थीं। तस्वीर के साथ, उसने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'इस एक को पोस्ट करने के लिए बस फिर से पॉप अप कर रही हूं क्योंकि मैं इसे भूल गई थी और यह सीरीज का हिस्सा था और मेरे पसंदीदा भी..ओके बाय..

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    हुईं ट्रोल

    खैर, जहां ढेर सारे लोग अनन्या पांडे की खूबसूरती पर अपना प्यार बरसाने से खुद को रोक नहीं पाए, वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने ऐसी तस्वीर शेयर करने पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनमें से एक ने लिखा, "ब्यूटी विदआउट ब्रेन," जबकि दूसरे ने लिखा, "पांडे छी टूथपेस्ट तो कर लेती।" एक अन्य ने लिखा, "स्विट्जरलैंड में बने दांतों को सफेद करने के लिए मैं डिपेंडेंट टूथपेस्ट की सलाह देता हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    कार्तिक आर्यन से की तुलना

    अन्य नेटिजन्स ने उसकी तुलना कार्तिक आर्यन से करनी शुरू कर दी। अनन्या पांडे की पोस्ट पर किए कमेंट में से एक में लिखा था, "लंबे बालों के साथ कार्तिक आर्यन की तरह लग रही हो।" एक अन्य ने लिखा, “मेरे बाल मत चुराओ लड़की।' आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही एक लीडिंग मैगजीन के लिए अनन्या पांडे ने काफी हॉट पोज दिए थे। जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गईं थीं।

    ये भी पढ़ें

    Uunchai Collection Day 10: दृश्यम 2 के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं 'ऊंचाई, वीकेंड कलेक्शन में जबरदस्त छलांग

    Drishyam 2 Collection Day 3: गदर मचा रही अजय देवगन की 'दृश्यम 2', तीसरे दिन की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश