Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kho Gaye Hum Kahan: सिद्धांत संग अनन्या पांडे ने की ढेर सारी मस्ती, 'खो गए हम कहां' का BTS वीडियो वायरल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 08:08 PM (IST)

    Kho Gaye Hum Kahan BTS Video अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी फिल्म खो गए हम कहां का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के गाने की रिलीज के बाद अब अनन्या पांडे ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं। देखिए क्लिप।

    Hero Image
    खो गए हम कहां का बीटीएस वीडियो आया सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kho Gaye Hum Kahan BTS Video: अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव से सजी 'खो गए हम कहां' की पहली झलक कुछ दिन पहले ही सामने आई थी। अब एक्ट्रेस ने फैंस के लिए एक सरप्राइज वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी 'खो गए हम कहां' तीन दोस्तों पर आधारित फिल्म है, जो इसी महीने रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर अनन्या पांडे की जोड़ी अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखने को मिलेगी। अनन्या और सिद्धांत के साथ लीड रोल में 'गन्स एंड गुलाब्स' फेम एक्टर आदर्श गौरव भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Kho Gaye Hum Kahan: 'द आर्चीज' के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी अनन्या, सिद्धांत और आदर्श की 'खो गये हम कहां'

    खो गए हम कहां का बीटीएस वीडियो आया सामने

    अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर 'खो गए हम कहां' का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। क्लिप में अनन्या, सिद्धांत और आदर्श के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत अनन्या, आदर्श और सिद्धांत के गेम खेलने से होती है। फिर तीनों सेल्फी लेते हैं, सिद्धांत इमोशनली अनन्या को सहारा देते हैं, डांस करते हैं, आदर्श अनन्या को एक्सरसाइज करने में मदद करते हैं, लेट नाइट पार्टी और पर्दे के पीछे ढेर सारी मस्ती।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    अनन्या ने को-स्टार्स सिद्धांत और आदर्श के साथ कैसे समय बिताया, ये वीडियो साफ जाहिर कर रहा है। बीटीएस वीडियो शेयर कर अनन्या ने कैप्शन में लिखा, "होने दो जो होता है, बिल्कुल वैसा है, जैसे हमारा दिसंबर मूड।" बता दें कि हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'होने दो जो होता है' रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।

    कब रिलीज होगी खो गए हम कहां?

    एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'खो गए हम कहां' थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर 2023 से स्ट्रीम होगी।

    यह भी पढ़ें- Ananya Panday: 'खो गए हम कहां' की शूटिंग खत्म होने के बाद अनन्या पांडे ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट