Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday ने अपनी पहली फिल्म की कमाई से किया था ये काम, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 03:35 PM (IST)

    Ananya Panday अनन्या पांडे जल्द सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ फिल्म खो गए हम कहां (Kho Gaye Hum Kahan) में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर इवेंट में तीनों स्टार से कई तरह के सवाल जवाब हुए। इन्हीं में एक खास सवाल का थी। अपनी अपनी पहली सैलरी से क्या क्या किया था।

    Hero Image
    अनन्या पांडे की बहन (Instagram Photo )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ananya Panday: अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म 'खो गए हम कहां' (Kho Gaye Hum Kahan) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस दौरान फिल्म की तीनों स्टार कास्ट नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे अपने सह-कलाकारों सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ नजर आई। इस दौरान सभी ने अपनी पहली सैलरी को लेकर खुलासा किया। इस दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली कमाई से बहन की फीस भरी थी।

    यह भी पढ़ें- Kho Gaye Hum Kahan: सिद्धांत संग अनन्या पांडे ने की ढेर सारी मस्ती, 'खो गए हम कहां' का BTS वीडियो वायरल

    अनन्या ने क्या किया था पहली सैलरी का ?

    फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव ने खुलकर बातें की। इस दौरान सभी कलाकारों से पूछा गया कि उन्होंने अपनी पहली बड़ी सैलरी से क्या खरीदा था। इस पर अनन्या ने जवाब दिया, मैंने अपनी बहन की ट्यूशन क्लास की फीस दी थी, क्योंकि मैं  उसके आगे बढ़ने में योगदान देना चाहती थी।

    इस बीच, सिद्धांत ने उसी सवाल का जवाब दिया और कहा, "मैंने अपने भाई के लिए PS5 खरीदा जो अब 19 साल का है। जब मैंने इसे खरीदा, तो मैंने सोचा कि हम एक साथ खेलेंगे। इसलिए हमने जॉयस्टिक को गिरा दिया है और वास्तव में। आदर्श ने बताया कि उन्होंने एक वोकल प्रोसेसर खरीदा था।

    कौन है अनन्या पांडे की बहन

    बता दें, अनन्या पांडे की एक छोटी बहन है, जिसका नाम है रायसा पांडे है। जो 19 साल है और पढ़ाई कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अनन्या अक्सर अपनी बहन संग फोटोज और वीडियो शेयर करती रही हैं। तस्वीर में दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग देखने लायक होती हैं। रायसा को गेम्स में बेहद दिलचस्पी रखती हैं। यही कारण है कि उन्होंने स्पोर्ट्स कॉन्पिटिशन के कई मेडल अपने नाम किए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रायसा भी बड़ी बहन की तरह बॉलीवुड में कदम रखेंगी। हालांकि अभी तक इस मामले पर चंकी या उनकी पत्नी भावना ने कुछ भी नहीं कहा है।

    कब रिलीज होगी 'खो गए हम कहां'

    यह भी पढ़ें- Kho Gaye Hum Kahan Trailer: 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर रिलीज, दोस्ती-प्यार और डिजिटल युग से रूबरू कराती है फिल्म

    बता दें, फिल्म 'खो गए हम कहां' को अर्जुन वरैन सिंह ने निर्देशित है। इसे अर्जुन वरैन सिंह, जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है। 'खो गए हम कहां' तीन दोस्तों की कहानी को दर्शाते हुए डिजिटल युग के पहलुओं पर बनी है और यह 26 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।