Alanna Panday के बेबी शावर में पहुंचे Ananya Panday के ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर, देखें सेलिब्रेशन की तस्वीरें
अलाना पांडे (Alanna Panday) जल्द मां बनने वाली हैं। बीते साल मार्च में अलाना पांडे ने इवोर मैक्रे (Ivor McCray) ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। अब शादी के करीब एक साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है। ऐसे में मुंबई में पांडे परिवार ने अलावा के लिए बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया जिसमे कई बड़े-बड़े फिल्में सितारें भी शामिल हुए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन और यूट्यूबर अलाना पांडे (Alanna Panday) जल्द मां बनने वाली हैं। बीते साल मार्च में अलाना पांडे ने इवोर मैक्रे (Ivor McCray) ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। अब शादी के करीब एक साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है।
बुधवार को अलाना ने सोशल मीडिया पर आने वाले बेबी का जेंडर रिवील किया था। तो वहीं गुरुवार को पांडे फैमिली ने अलावा के लिए बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया, जिसमे कई बड़े-बड़े फिल्में सितारें भी शामिल हुए। इस मौके पर अनन्या पांडे के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी नजर आए।
यह भी पढ़ें- पति के साथ मुंबई पहुंचीं Ananya Panday की बहन Alanna Panday, जल्द होगा बेबी शावर सेलिब्रेशन !
अलाना पांडे लुक
अलाना पांडे अपने बेबी शावर में व्हाइट कलर के गाउन में नजर आई, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। प्रेंगेंन्सी ग्लॉ उनके चेहरे में साफ नजर आ रहा है। इस फोटो में अनन्या भी नजर आ रही हैं। बता दें, बेबी गावर की थीम ब्लू रखी गई थी।
गौरी खान
शाह रुख खान और पांडे परिवार के बीच गहरी दोस्ती हैं। ऐसे में गौरी खान भी अलाना पांडे (Alanna Panday) के बेबी शावर का हिस्सा बनीं। बता दें, बीते साल अलाना की शादी में पूरा खान परिवार शामिल हुआ था। शाह रुख और गौरी ने कपल डांस भी किया था। आज गौरी ऑल डेनिम लुक में नजर आई।
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु इस मौके पर बेटी देवी और पति के साथ अलाना के बेबी शावर में पहुंची। इस मौके पर देवी ने पैपराजी को देख बाय भी किया। इतना ही नहीं बिपाशा ने बताया कि देवी बंगाली में भी बात करती हैं।
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का रिश्ता अब बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हो चुका है। ऐसे में पांडे फैमिली के फंक्शन में आदित्य न हो, ऐसा हो नहीं सकता। इस मौके पर एक्टर ब्लू कलरल की डेनिम शर्ट और जींस में नजर आए।
ओरी
बॉलीवुड की पार्टी में ओरी शामिल न हो ऐसा हो नहीं सकता।
एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं अलाना
बता दें, अलाना पांडे (Alanna Panday Acting Debut) करण जौहर की आने वाली अमेजन प्राइम सीरीज 'द ट्राइब' में नजर आने वाली है। इस सीरीज से अलाना अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेगी।
यह भी पढ़ें- Alanna Panday ने मां बनने से पहले रिवील किया बेबी का जेंडर, Ananya Panday बनेंगी मौसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।