Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alanna Panday ने मां बनने से पहले रिवील किया बेबी का जेंडर, Ananya Panday बनेंगी मौसी

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 10:51 PM (IST)

    लाना पांडे (Alanna Panday) और इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) ने पेरेंट्स बनने से पहले ही फैंस के साथ अपने होने वाले बेबी का जेंडर का खुलासा किया है। अलाना और इवोर ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खुलासा हुआ है कि इस कपल के घर या तो बेबी गर्ल आ रही हैं या फिर बेबी बॉय आ रहा है।

    Hero Image
    अलाना पांडे और अनन्या पांडे (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनन्या पांडे  (Ananya Panday) जल्द मौसी बनने वाली हैं। एक्ट्रेस की कजिन बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं।  अलाना ने बीते साल मार्च में ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) से शादी की थी। अब ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरेंट्स बनने से पहले इस कपल ने फैंस के साथ अपने होने वाले बेबी का जेंडर बताया है। अलाना और इवोर ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि इस कपल के घर या तो बेबी गर्ल आ रही हैं या फिर बेबी बॉय आ रहा है।

    यह भी पढ़ें- पति के साथ मुंबई पहुंचीं Ananya Panday की बहन Alanna Panday, जल्द होगा बेबी शावर सेलिब्रेशन !

    बेबी गर्ल या बेबी बॉय

    अलाना पांडे (Alanna Panday) ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था । हाल ही में अलाना ने एक छोटी -सी जेंडर रिवील पार्टी रखी थी। इस पार्टी में अलाना ने पति इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) के साथ बताया है कि वह बेटे के पेरेंट्स बनने वाले हैं। जी हां, इस कपल के घर बेबी बॉय आने वाला है।

    केक काटकर किया खुलासा

    वीडियो में अलाना और इवोर वाइन ग्लास से केक को काटते हैं और केक अंदर से ब्लू कलर का निकलता है, जिसका मतलब है कि बेबी बॉय आने वाला है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

    मुंबई में होगा अलाना का बेबी शावर ?

    हाल ही में अलाना और इवोर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत आने को लेकर खुलासा भी किया था। इसके अलावा फैंस के सवालों का जवाब देते हुए बताया था कि अलाना का बेबी शावर मुंबई और अमेरिका दोनों जगह होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अलाना का जल्द मुंबई में बेबी शावर होने वाला है। 

    एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं अलाना

    अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे (Alanna Panday Acting Debut) करण जौहर की आने वाली अमेजन प्राइम सीरीज 'द ट्राइब' में नजर आने वाली है। इस सीरीज से अलाना अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेगी। मंगलवार को अलाना पति इवोर मैक्रे के साथ अमेजन के इवेंट में शामिल हुई थी। इस इवेंट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया।

    यह भी पढ़ें-  Alanna Panday की शादी में शाह रुख खान और गौरी खान ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो हो रहा वायरल