Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday: अनन्या पांडे से सीखें सिंपल प्लेन साड़ी को भी कैसे बना सकती हैं स्टाइलिश और ग्लैमरस

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 05:50 PM (IST)

    Ananya Panday एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान वह अलग-अलग मौके के लिए नए-नए लुक्स में नजर आ रही हैं और फैंस को कुछ मेजर फैशन गोल भी दे रही हैं। इसी कड़ी में उनका लेटेस्ट साड़ी लुक सामने आया है जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

    Hero Image
    अनन्या पांडे से लें साड़ी स्टाइलिंग के टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ananya Panday: जेन Z स्टार अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीमगर्ल 2 के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं। इस फिल्म में वह एक्टर आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मगर उससे पहले एक्ट्रेस इसका प्रमोशन के लिए काफी मेहनत कर रही हैं और हर दिन नए-नए लुक्स के साथ कहर ढा रही हैं। इस बीच उनका लेटेस्ट लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लू कलर की साड़ी में देखी जा सकती हैं। आइये एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के लुक पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे का साड़ी लुक

    चंकी पांडे की डार्लिंग डॉटर अनन्या पांडे ने इस बार टील ब्लू कलर की साड़ी को चुना है। इस प्लेन और सिंपल साड़ी को एक्ट्रेस ने काफी एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया है, जिसे आपको जरूर नोट करना चाहिए। इस बनारसी सिल्क साड़ी में सेम कलर का चौड़ा बॉर्डर लगाया गया है।

    वहीं, ब्लाउज को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल टच दिया गया है, जो स्लीवलेस और उसने हमेलाइन और नेकलाइन काफी डीप है। ड्रेपिंग की बात करें, उन्होंने लूज प्लीट्स ड्रेपिंग को चुना।

    टील कलर को कॉम्पलिमेंट करने के लिए उन्होंने रूबी कलर का चोकर सेट चुना। साथ में मैचिंग झुमके और गोल्ड बैंगल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

    मेकअप की बात करें, तो न्यूड आई शैडो, बेरी-टोन्ड लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर हेवी मस्कारा, शार्प आईब्रो, गालों पर ब्लश और हाइलाइटर को अप्लाई कर उन्होंने अपना लुक पूरा किया। वहीं, हेयरस्टाइल के मिडिल पार्टिंग कर स्लीक हेयरडू किया गया है।

    Pic Credit: Ananya Panday Instagram