Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anand L Rai ने किया फिल्म 'नखरेवाली' का एलान, इन नए चेहरों को लॉन्च करेंगे डायरेक्टर

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 04:56 PM (IST)

    डायरेक्टर और प्रोडूसर आनंद एल राय ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में कोई बॉलीवुड स्टार या फिर स्टार किड्स नहीं दिखाई देने वाले हैं बल्कि इस बार डायरेक्टर दो नए चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं।

    Hero Image
    अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'राझणा', 'तनु वेड्स मनु' जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोडूसर आनंद एल राय एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'नखरेवाली' का एलान कर दिया है। इसके साथ ही इसका निर्माण भी शुरू हो गया है। इस फिल्म के जरिए आनंद एल राय बॉलीवुड में दो नये चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ बॉलीवुड में जहां इस समय स्टार किड्स शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर तक डेब्यू कर रही हैं। वहीं, दो नए चेहरे भी अब इंडस्ट्री में शामिल होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Anand L Rai Birthday: रांझणा डायरेक्टर ने बॉक्स ऑफिस बिजनेस पर की बात, कहा- लोगों की बदलती पसंद सतर्क करती है

    अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव आएंगे नजर

    फिल्म 'नखरेवाली' में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव ये दोनों नए चेहरे आनंद एल राय की इस मूवी में नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार्स अपनी एक्टिंग को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। आनंद एल राय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'नखरेवाली' का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अंश दुग्गल को इंट्रोड्यूस किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

    इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'अनोखी कहानी की अनोखी तैयारी। आने वाली है नखरेवाली की बारी। पेश है हमारे न्यूएस्ट हार्टथ्रोब अंश दुग्गल। फिल्मांकन अब शुरू होता है'।

    मजेदार होने वाली है फिल्म

    बता दें कि मराठी फ्रेंचाइजी 'झिम्मा 2' की घोषणा के बाद, फिल्म 'नखरेवाली' आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज के बीच दूसरा कॉलोबोरेशन होगा। यह फिल्म मनोरंजन और हंसी से भरपूर होने वाली है।

    फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

    आनंद एल राय के इस एलान के बाद अब उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। हर कोई कमेंट सेक्शन में उनको इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहा है। इसके साथ ही फैंस इसे देखने के लिए भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: इस डायरेक्टर की वजह से धनुष से जलते थे आर माधवन, खोला था ये बड़ा राज

    comedy show banner
    comedy show banner