Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्टर की वजह से धनुष से जलते थे आर माधवन, खोला था ये बड़ा राज

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 02:48 PM (IST)

    आर माधवन न सिर्फ हिंदी के बल्कि दक्षिण सिनेमा के भी एक बड़े सितारे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी जिसे लोगों ने पसंद किया। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था जब धनुष से आर माधवन को जलन होती थी।

    Hero Image
    when r madhavan revealed that he was jealous of dhanush because of director anand l rai. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी और दक्षिण सिनेमा के बड़े स्टार आर माधवन को 'रहना है तेरे दिल' में के बाद बैड बॉय की इमेज में खूब पसंद किया गया। एक्टर ने अपनी जिंदगी में कई सफल फिल्मों जैसे थ्री इडियट्स, रंग दे बसंती, गुरु और तनु वेड्स मनु में काम किया। एक्टिंग के साथ-साथ आर माधवन को उनके गुड लुक्स के लिए भी खूब पसंद किया जाता है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था जब आर माधवन को धनुष से जलन होती थी, जिसके बारे में खुद एक्टर ने खुलासा किया था और साथ ही उनसे किस बात के लिए जलन होती थी ये भी बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से साउथ सुपरस्टार धनुष से जलते थे आर माधवन

    साल 2015 में इंडिया ग्लिट्ज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने धनुष से जलन की वजह बताई थी। उन्होंने कहा, 'मैं उस वक्त धनुष से बहुत जल रहा था, जब वह आनंद एल राय के साथ अगली फिल्म कर रहा था। क्योंकि मेरे हाथ से वह मौका निकल गया था। मुझे हर उस एक्टर से जलन होती है, जिसके साथ आनंद एल राय काम करते हैं'। लेकिन इसी के साथ आनंद एल राय अपने एक्टर्स को कितनी बेहतरीन तरह से समझते हैं और उनसे कैसे काम करवाते हैं, एक्टर ने इस चीज के लिए डायरेक्टर की तारीफ की और साथ ही आनंद और धनुष का एक फिल्म में काम करना ब्रिलियंट बताया।

    View this post on Instagram

    A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

    आनंद एल राय की तनु वेड्स मनु में किया था काम

    आर माधवन और आनंद एल राय ने फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में काम किया था। दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस का प्यार तो मिला ही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों की ताबड़तोड़ कमाई हुई। इस फिल्म में आर माधवन के साथ कंगना रनोट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तनु वेड्स मनु ने जहां 56 करोड़ की कमाई की, तो वही तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने 255 करोड़ की टोटल कमाई की थी। इसके अलावा वह आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जीरो' में भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए थे।

    1 जून 2022 को मना रहे हैं 52वां जन्मदिन

    आर माधवन आज यानी कि 1 जून 2022 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि इस बर्थडे पर वह अपने भाई जैसे सिंगर केके के निधन से काफी दुखी हैं। जिसको लेकर एक्टर ने ट्वीट कर अपना दुःख व्यक्त किया। आर माधवन ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म 'इस रात की सुबह नहीं' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। हिंदी के अलावा आर माधवन साउथ और इंग्लिश फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बतौर निर्देशक रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' से अपनी शुरुआत की, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया।