Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    An Action Hero: आयुष्मान खुराना ने निभाया अपना वादा, दिल्ली के इस स्ट्रीट सिंगर संग गाया गाना

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 06:31 PM (IST)

    An Action Hero आयुष्मान खुराना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्ट्रीट सिंगर के साथ अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर का फेमस सॉन्ग पानी दा रंग... गाने गाते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    An Action Hero: Ayushmann Khurrana fulfilled his promise sing a song with this street singer of Delhi.

    नई दिल्ली, जेएनएन। An Action Hero: अपनी पहली एक्शन ड्रामा फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर चर्चा का केंद्र बनने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो दिल्ली के एक स्ट्रीट सिंगर के साथ खड़े होकर गाना गा रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बीते दिनों आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो के प्रमोशनल इवेंट के सिलसिले में दिल्ली आए हुए थे और दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर गाने और गिटार के साथ लोगों का मनोरंजन करने वाले शिवम पर पड़ी और उसके बाद वो वहीं रुक गए और शिवम के साथ अपनी डेब्यू फिल्म पानी दा रंग गाना शुरू कर दिया। इस वीडियो को स्ट्रीट सिंगर शिवम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेता को टैग करते हुए शेयर किया है।  

    आपको बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में अपनी सुरीली आवाज और शानदार गिटार बजाकर दिल्ली के लोगों का मनोरंजन करने वाले शिवम आयुष्मान खुराना से मिलना चाहते थे और उन्हें अपनी एक वीडियो क्लिप अभिनेता को टैग करते हुए शेयर की थी, तब आयुष्मान ने वादा किया था कि जब वो दिल्ली आएंगे तो उसे जरूर मिलेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by guitar boy🇮🇳 (@guitar_boy_shivam)

    ऐसी ही फिल्म का कहानी

    एक्शन ड्रामा फिल्म में आयुष्मान एक सेलिब्रिटी मानव का किरदार निभा रहे हैं तो जयदीप अहलावत पॉलिटिशियन भूरा सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मानव की हत्या करने की पीछे पड़ा है। इस फिल्म की कहानी सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन की तीखी नोकझोंक के इर्द-गिर्द घूमती है। अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित में बनी एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस ने साथ मिलकर किया है। जिसको आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस किया है।

    अच्छा नहीं रहा आयुष्मान के लिए ये साल

      

    आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना के लिए ये साल 2022 कुछ अच्छा नहीं रहा है। इस साल अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो सहित तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन उनकी इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरी। जबकि पिछले साल के अंत में रिलीज हुई उनकी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी।

    आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट

    वहीं, बात अगर आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की करें तो वो अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाले हैं। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जिसमें आयुष्मान और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: Salaam Venky: सलाम वेंकी से दो साल बाद काजोल की बड़े पर्दे पर वापसी, जानें- क्या है कहानी और स्टार कास्ट