Move to Jagran APP

An Action Hero: आयुष्मान खुराना के लिए क्यों जरूरी है एन एक्शन हीरो का हिट होना? ये हैं बड़ी वजह

An Action Hero Actor Ayushmann Khurrana साल 2022 में अब तक आयुष्मान खुराना की तीन फिल्में आ चुकी है लेकिन पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब उनकी तीसरी फिल्म एन एक्शन हीरो भी रिलीज हो चुकी है।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Fri, 02 Dec 2022 06:53 PM (IST)Updated: Fri, 02 Dec 2022 06:53 PM (IST)
An Action Hero: आयुष्मान खुराना के लिए क्यों जरूरी है एन एक्शन हीरो का हिट होना? ये हैं बड़ी वजह
An Action Hero Actor Ayushmann Khurrana, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। An Action Hero Actor Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को हिट बनाने के लिए आयुष्मान ने जमकर मेहनत की है। फिल्म के प्रमोशन से लेकर पब्लिसिटी तक, एक्टर ने हर एक बारीकी पर खूब ध्यान दिया है। एन एक्शन हीरो के साथ एक्टर ने अपनी छवि बदलने का जोखिम भी लिया है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें- Movies Release In December 2022: सर्कस, अवतार, गणपत समेत ये फिल्में दिसंबर में होगी रिलीज, करोड़ों लगे दाव पर

बढ़ सकती हैं आयुष्मान की मुश्किलें

ज्यादातर फिल्मों में सामाजिक मुद्दे उठाने वाले आयुष्मान ने इस बार एक्शन हीरो बनने की कोशिश की है। अब देखना होगा कि उनकी इस फिल्म को दर्शकों से उतना ही प्यार मिलता है, जितना उनकी पिछली सुपरहिट फिल्मों को मिला या फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाने वाली है। अगर ऐसा हुआ तो आयुष्मान के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जॉन अब्राहम ने किया था लॉन्च

आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में कदम विक्की डोनर के साथ रखा था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम थे और उन्होंने ही आयुष्मान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च भी किया था। फिल्म हिट रही थी और इसके साथ ही आयुष्मान का एक्टिंग करियर चल पड़। विक्की डोनर के बाद आयुष्मान ने नौटंकी साला, बेवकूफियां और हवाईजादा जैसी कुछ और फिल्में की, लेकिन ये सभी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

आयुष्मान के करियर का टर्निंग प्वाइंट

आयुष्मान खुराना की करियर में टर्निंग प्वाइंट साल 2015 में आया, जब उनकी फैमिली ड्रामा फिल्म दम लगा के हईशा रिलीज हुई। आम जन से जुड़ी इस फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई और फिल्म इतनी हिट हुई कि आयुष्मान एक बार फिर छा गए।

यूं भरोसेमंद चेहरा बने आयुष्मान

दम लगा के हईशा के बाद आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल, बाला, शुभ मंगल सावधान, बरेली की बर्फी, ड्रीम गर्ल और अंधाधुन जैसी कई बॉक्स ऑफिस हिट दी। इसके साथ ही आयुष्मान बॉलीवुड में हिट फिल्मों के लिए भरोसेमंद चेहरा बन गए।

2022 में नहीं चला आयुष्मान का सिक्का

साल 2022 की बात करें तो ये आयुष्मान खुराना के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस साल उनकी दो बैक-टू-बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। 2022 में सबसे पहले उनकी फिल्म अनेक आई, जो सोशियो पॉलिटिकल ड्रामा थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही पिट गई। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म डॉक्टर जी आई, जो एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। डॉक्टर जी में समाज में मेल गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) को लेकर महिलाओं के बीच झिझक को एक मजेदार अंदाज में बयां किया गया है,लेकिन आयुष्मान की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

यह भी पढ़ें- OTT Web Series In December 2022:मूविंग इन विद मलाइका, मनी हाइस्ट और कैट समेत ये 16 वेब सीरीज बनाएगी दिसंबर खास

एन एक्शन का हीरो हिट होना है जरूरी

2022 में बैक-टू-बैक दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद आयुष्मान खुराना जैसे क्रेडिबल एक्टर के लिए उनकी हालिया रिलीज एन एक्शन हीरो का हिट होना बेहद जरुरी हो गया है क्योंकि अगर ये फिल्म भी पिट गई तो साल 2022 में आयुष्मान के खाते में एक साथ तीन फ्लॉप फिल्में आ जाएगी। इसके साथ ही बॉलीवुड में फिल्मों के बदलते दौर में एक्टर को नई स्ट्रैटेजी के साथ कमबैक करना पड़ेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.