नई दिल्ली, जेएनएन। OTT Web Series Releaseing In December 2022: नवंबर मे रिलीज हुई वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। सीरीज को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। अब दिसंबर में ऐसी ही कुछ और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जिनमें फैंटेसी, हॉरर और एडवेंचर और थ्रिलर से भरपूर कई सीरीज शामिल हैं। अगर आप भी ठंडियों में घर बैठे एंटरटेनमेंट का फुल डोज चाहते हैं तो यहां दिसंबर में आने वाली वेब सीरीज की पूरी लिस्ट एक बार जरुर देख लें। आइए जानते हैं कि दिसंबर में कौन-सीसीरीज नेटफ्लिक्स, जी5 और डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

डेटबाजी (DateBaazi)

ऑनलाइन डेटिंग शो डेटबाजी एक रियलिटी शो है, जहां कई कपल्स डेट करते हुए नजर आएंगे। शो को रितविक धनजानी होस्ट करने वाले हैं। उनके असावा शिल्पा शेट्टा, भारती सिंह और उर्फी जावेद बतौर सेलिब्रेट गेस्ट नजर आएंगे। शो को 1 दिसंबर से अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में देखा जा सकता है।

तथास्तु (Tathastu)

तथास्ति, जाकिर खान का नया स्टैंड-अप कॉमेडी शो है, जो 1 दिसबंर से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा।

क्रश्ड सीजन 2 (Crushed Season 2)

स्कूल ड्रामा पर आधारित हिंदी वेब सीरीज क्रश्ड सीजन 2 अमेजन मिनी टीवी पर 2 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा।

कैसी ये यारियां 4 (Kaisi Yeh Yaariyan Season 4)

तीन हिट सीजन देने के बाद जियो सिनेमा अब कैसी ये यारियां का चौथा सीजन लेकर आ रहा है, जो 2 दिसंबर को रिलीज होगी।

वधांधी (Vadhandhi)

तमिल की क्राइम ड्रामा सीरीज वधांधी भी 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह सीरीज तमिल के साथ मलयालम, हिंदी, कन्नड़ा और तेलुगु समेत 5 भाषाओं में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

मूविंग विद मलाइका (Moving In With Malaika)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की लाइफ पर बेस्ड मूविंग विद मलाइका का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मलाइका का यह शो 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

कनेक्ट (Connect)

कोरियन ड्रामा सीरीज कनेक्ट 7 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

कैट (Cat)

रणदीप हुड्डा स्टारर वेब सीरीज कैट भी दिसंबर में रिलीज होने वाली सीरीज की लिस्ट में शामिल है। कैट 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फाडू (Faadu)

सयामी खेर और पावेल गुलाटी स्टारर रोमांटिक ड्रामा सीरीज फाडू 9 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी।

मनी हाइस्ट 2 (Money Heist: Korea - Joint Economic Area 2)

पॉपुलर कोरियन ड्रामा मनी हाइस्ट का इस दिसंबर दूसरा सीजन आ रहा है। ड्रामा और थ्रिल से भरपूर ये वेब सीरीज 9 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

कारागार 2 (Karagar 2)

बंगाली मिस्ट्री ड्रामा कारागार इस दिसंबर की 15 तारीख को होईचोई पर स्ट्रीम होगी।

इंडियान प्रीडीटर (Indian Predator:Beast of Bangalore)

हिंदी भाषा की थ्रिलर वेब सीरीज इंडियान प्रीडीटर 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

द रिक्यूटर (The Recruiter)

ड्रामा और क्राइम से भरपूर इंग्लिश वेब सीरीज द रिक्यूटर 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

बिग बेट (Big Bet)

कोरियन ड्रामा सीरीज बिग बेट 21 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में रिलीज होगी।

द विचर (The Witcher: Blood Origin)

एक्शन, एडवेंचर और साइंस फिक्शन फैंटसी ड्रामा वेब सीरीज द विचर 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

टॉम क्लैन्सी जैक रयान सीजन 3 (Tom Clancy's Jack Ryan Season 3)

इस वेब सीरीज में एक्शन, ड्रामा, एडवेंचर, लड़ाई और पॉलिटिक्स समेत सब शामिल है। जैक क्लैन्सी की यह वेब सीरीज 31 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। 

एमिलि इन पेरिस 3 (Emilyin Paris season 3)

दिसंबर में एमिली इन पेरिस का सीजन 3 भी रिलीज होने वाला है। यह वेब सीरीज 21 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 

Edited By: Vaishali Chandra