Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तस्वीर की कहानी , बच्चन को याद आई नानी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 11:58 AM (IST)

    अमिताभ बच्चन इन दिनों रामगोपाल वर्मा की फिल्म ' सरकार 3 ' में काम कर रहे हैं और उसके बाद उन्हें आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में काम करना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक तस्वीर की कहानी , बच्चन को याद आई नानी

     मुंबई। ' नानी याद आई ' कहावत के मतलब से अमिताभ बच्चन की इस ख़बर का वैसे तो दूर तक सरोकार नहीं है लेकिन असल में बिग बी को अपनी नानी और नाना की याद जरूर आई है वो भी अपने एक लुक के साथ खिची तस्वीर के चलते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अमिताभ बच्चन ने गुरुवार की रात को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की। बढ़ी दाढ़ी , पगड़ी और चश्मा पहने बिग बी का ये अंदाज़ एक सिख लुक में है। बच्चन ने लिखा - मेरी नानी अमर कौर सोढ़ी और नाना खज़ान सिंह सूरी आज मेरे इस सिख लुक को देख कर स्वर्ग से जरूर मुस्कुरा रहे हैं। बच्चन की इस तस्वीर के बाद ट्विटर पर इस तरह के कयासों की शुरुआत हो गई कि आखिर ये लुक किस फिल्म के लिए है। जब ट्विटर पर किसी ने लिखा कि ये यशराज की फिल्म ' ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ' लुक है तो बच्चन को सामने आ कर जवाब देना पड़ा। बच्चन ने लिखा कि ये विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान का लुक नहीं है बल्कि उनका एक एड शूट का लुक है जिसकी शूटिंग वो कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर से बस कंडक्टर ने मांगा टिकट, तो सचिन ने मांग ली फिल्म की टिकट 

    अमिताभ बच्चन इन दिनों रामगोपाल वर्मा की फिल्म ' सरकार 3 ' में काम कर रहे हैं और उसके बाद उन्हें आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में काम करना है।