'आपने हमें पैदा क्यों किया', जब चिल्लाकर Amitabh Bachchan ने पूछा सवाल, रूम में छा गया था सन्नाटा
अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं। हाल ही में उनको कल्कि 2898 एडी में देखा गया था जिसमें उनके अभिनय क ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार में से एक हैं। वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। कई मौकों पर सुपरस्टार अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन के बारे में बताते हैं। बिग बी उनकी कविताएं फैंस को सुनाते हैं।
फिर चाहें 'कौन बनेगा करोड़पति' शो हो या उनका ब्लॉग पोस्ट वह अपने पिता से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं। एक बार बिग बी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि वह अपने पिता के स्टडी रूम में गए और उन्होंने उनसे पूछा कि आपने हमें क्यों पैदा किया?
यह भी पढ़ें: पर्दे पर 4 बार दिखा असली Amitabh, ''कसौटी से शमिताभ' तक चला सिलसिला
पिता पर चिल्लाए थे बिग बी
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2008 में अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने यह किस्सा शेयर किया था कि बोर्डिंग स्कूल के बाद मिली नई-नई आजादी के साथ वह धीरे-धीरे अपना तालमेल बैठा रहे थे, लेकिन कॉलेज की 'जटिल' दुनिया से भी रूबरू हुए। ऐसे में वह एक दिन फ्रस्ट्रेट होकर अपने पिता के स्टडी रूम में चले गए।
.jpg)
Photo Credit: Amitabh Bachchan/Instagram
इसके आगे बिग बी ने शेयर किया था कि उस समय उन्होंने जिंदगी में पहली बार अपने पिताजी से ऊंची आवाज में कुछ कहा था। मैंने चिल्लाकर उनसे कहा कि आपने हमें पैदा क्यों किया है। पिताजी हमेशा की तरह लिखने में व्यस्त थे। उस समय उन्होंने मुझे आश्चर्य के साथ देखा।
कमरे में हो गई थी शांति
इसके आगे सदी के महानायक ने बताया कि उन्होंने मुझे देखा और थोड़ी देर बाद वह आराम से बैठ गए। कमरे में एकदम शांति हो गई, न मैंने कुछ बोला और न ही उन्होंने। फिर जब किसी ने कुछ नहीं कहा, तो मैं कमरे से चला गया। वो रात उनके लिए एक असहज रात थी।
.jpg)
Photo Credit: X
पिता ने दिया था ये जवाब
फिर अगली सुबह हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ बच्चन को जवाब दिया। इसके बारे में उन्होंने बताया कि अगली सुबह पिताजी का जवाब तैयार था। उन्होंने मुझे जगाया और एक पेपर पकड़ा कर चले गए। उस पेपर पर एक कविता लिखी थी 'नयी लीक'।
इस कविता से उन्होंने बिग बी के सवालों का जवाब दिया, जिसमें लिखा था कि मेरे बेटे ने पूछा कि हमें पैदा क्यों किया। ना तो मेरे पिताजी ने मुझसे पूछ कर पैदा किया था और ना उनके बाप ने, ना उनके बाबा ने उन्हें पूछ कर पैदा किया था। तुम्ही एक नयी लीक धरना, अपने बेटों से उससे पूछकर पैदा करना। आखिर में बिग बी ने लिखा कि इससे उन्हें पाठ मिल गया कि जिंदगी में बहाने देने से कुछ नहीं होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।