Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    35 years of Film Sharaabi: Amitabh Bachchan को इस वजह से आई थी चोट

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 18 May 2019 05:41 PM (IST)

    35 years of Film Sharaabi शराबी फिल्म के गाने और डायलॉग्स बहुत सुपरहिट हुए। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक नए स्टाइल को अपनाया था लेकिन वह बिग बी की मजब ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    35 years of Film Sharaabi: Amitabh Bachchan को इस वजह से आई थी चोट

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan को फिल्मों की शूटिंग करते वक्त कई बार चोट आई है। फिल्म कुली के दौरान आई चोट के बारे में तो पूरा देश जानता है क्योंकि उस समय मौत के मुंह से बाहर निकले बिग बी की सलामती के लिए पूरे देश ने दुआ मांगी थी। अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म शराबी के दौरान भी बिग बी चोटिल हो गए थे लेकिन कारण कुछ और था।

    फिल्म Sharaabi शराबी की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन को चोट आई थी। इस चोट के कारण अमिताभ बच्चन को उनकी अगली फिल्मों में परेशानी भी हुई थी। लेकिन उनकी मजबूरी जब तक एक स्टाइल बन गया था।दरअसल, 18 मई 1984 को अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी रिलीज हुई थी। मतलब आज इस फिल्म ने 35 साल पूरे कर लिए हैं। तो इस दिन हम आपको बताने जा रहे हैं इस फिल्म और बिग बी से जुड़ा एक किस्सा।

    दरअसल, अमिताभ ने पूरी फिल्म शराबी के दौरान अपना बायां हाथ अपनी जेब में ही रखा था। यह एक मजबूरी के कारण में किया गया था लेकिन फैंस के लिए यही एक स्टाइल बन गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ के हाथ में भयंकर चोट लग गई थी। शराबी की शूटिंग के समय एक दिवाली बम उनके हाथ पर गिर गया था। शूटिंग कैंसिल नहीं की जा सकती थी। डेट को भी आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था। और बिग बी भी किसी प्रकार की देरी नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी। उनके हाथ पूरी तरह से जल गया था। अमिताभ ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि, 'उनके हाथ हाथ का हर एक हिस्सा गल गया था। लेकिन मैंने अपना काम नहीं छोड़ा।' अमिताभ इस चोट को छुपाने के लिए अपना हाथ जेब में रखे रहे और वो उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया। इस हादसे से जुड़ा एक ट्विट अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए किसी फैन ने शेयर किया है। इसको जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा है सही। 

    आपको बता दें कि, पिछले साल 18 मई 2018 को बिग बी ने इस फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए ट्वीटर पर कुछ तस्वीरों को साझा किया था। इसमें उनका कहना था कि, वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और ओम प्रकाश के साथ काम करने का मौका मिल चुका है। अमिताभ ने फिल्म शराबी से स्मिता और ओम प्रकाश के साथ खुद की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी। उन्होंने लिखा था कि, शराबी के लिए स्मिता पाटिल की अतिथि भूमिका और ओम प्रकाशजी के साथ काम करने की खुशी है। वे अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत जीवित है। इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म की कहानी एक अमीर पिता के बिगड़े बेटे की थी कहानी थी, जो ज्यादा शराब पीने लगता है और अवसाद से घिर जाता है।

    फिल्म के बारे में और जानकारी दें तो इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स बहुत सुपरहिट हुए। ''मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी हो, वरना ना हो''। यह डायलॉग आपको जरुर याद होगा। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप