Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Birthday Week: अमिताभ बच्चन ने किया वो कमाल कि देखते रह गए सारे स्टार्स

    बच्चन इस समय कई सारी फिल्में भी कर रहे हैं, जिसमें ब्रह्मास्त्र, झुंड और बदला शामिल हैl

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 09 Oct 2018 08:08 PM (IST)
    Big Birthday Week: अमिताभ बच्चन ने किया वो कमाल कि देखते रह गए सारे स्टार्स

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस 11अक्टूबर अपने जीवन 76 वर्ष पूरे करने जा रहे हैंl उम्र के इस पड़ाव पर भी वो सिनेमा के कई नामी सितारों को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए हैं l

    अमिताभ बच्चन उनके जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले एक बड़ी खबर आई हैl अमेरिकी रिसर्च कंपनी स्कोर इंडिया के अनुसार सितंबर 2017 से लेकर सितंबर 2018 तक अमिताभ बच्चन ने सलमान खान, शाहरुख़ खान, रितिक रोशन, अक्षय कुमार जैसे बड़े दिग्गज कलाकारों को पीछे छोड़ कर लोकप्रियता की दौड़ में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है l एक अध्ययन के अनुसार यह रिसर्च सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर पूरे 1 वर्ष यानि 52 सप्ताह चला थाl जिसमें लोकप्रियता के पैमाने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अव्वल निकलेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए अध्ययनकर्ता अश्विनी कौल ने कहा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर जो लोकप्रियता है, वह अद्वितीय हैl इस सर्वे में शाहरुख खान दूसरे नंबर पर रहे और सलमान खान तीसरे नंबर परl इसके बाद अक्षय कुमार और रितिक रोशन का नंबर लगाl सर्वे लगातार पिछले 52 सप्ताह से चल रहा था लेकिन आखिर में जीत उनकी हुईl इस बारे में आगे बताते हुए अश्विनी कौल ने कहा कि वह यह डाटा करीब 600 समाचार सोर्सेस और भारत की 14 भाषाओं में मीडिया को एनालाइज करने के बाद बनाते हैं l

    गौरतलब है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही अपना 76 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं पर आज भी उनका उत्साह और काम करने की अद्वितीय भूख कई नौजवान कलाकारों से ज़्यादा हैl उनकी एक ओर वह ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान जैसी बड़ी फिल्म आने वाली है तो वही टीवी पर वो अपने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के माध्यम से बिग बॉस 12 को प्रतिदिन चुनौती देते नजर आते हैंl बच्चन इस समय कई सारी फिल्में भी कर रहे हैं, जिसमें ब्रह्मास्त्र, झुंड और बदला शामिल हैl

    यह भी पढ़ें: छिछोरे आए सामने, इस पहेली को सुलझाएंगे श्रद्धा और सुशांत