Amitabh Bachchan Video: इस बार फैंस के साथ बेहद खास थी अमिताभ बच्चन की मुलाकात, हाथ जोड़ने की बताई वजह
Amitabh Bachchan Video बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को उनके फैंस बेहद प्यार करते हैं। एक्टर की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं। हालांकि बिग बी अपने फैंस को उतना ही प्यार करते हैं। एक्टर हर रविवार फैंस से मिलने अपने बंगले जलसा के बाहर आते हैं जो वो सालों से करते आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Video: अमिताभ बच्चन फैंस के चहेते है। बिग बी फैंस का उतना ही सम्मान करते हैं, जितना उन्हें उनसे प्यार मिलता है। एक्टर हर रविवार फैंस से मुलाकात करने के लिए अपने बंगले जलसा के बाहर आते हैं और हाथ जोड़कर उनसे मिलते हैं।
अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की ये मुलाकात बेहद खास है। बिग बी 80 के दशक से ऐसा करते चले आ रहे हैं। केवल कोरोना के वक्त अमिताभ बच्चन ने अपना ये नियम तोड़ा था। हालांकि, स्थिति ठीक होते ही उन्होंने फिर से फैंस के साथ मुलाकातों का सिलसिला जारी कर दिया।
खास थी मुलाकात
वहीं, बीते दिन भी अमिताभ बच्चन जलसा के बाहर फैंस से मिले, लेकिन बार मुलाकात थोड़ी खास थी। बिग बी ने रविवार को फैंस के साथ मीटिंग का वीडियो शेयर किया और बताया कि आखिर वो क्यों हमेशा उनसे हाथ जोड़कर मिलते है।
क्या बोले बिग बी
अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए वजह बताते हुए कहा, "उनसे जो अथह प्रेम आता है.. वे मेरे बनने का कारण बनते हैं... मैं जो हाथ जोड़ता हूं वो उनके लिए मेरी कृतज्ञता, और दूसरे के लिए सम्मान और अनुग्रह है..."
किन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी ?
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे। इन दिनों बिग बी प्रोजेक्ट की शूटिंग में कर रहे हैं। इस फिल्म में बिग बी के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी हैं। पिछले काफी समय से प्रोजेक्ट की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है। वहां पर प्रोजेक्ट का विशाल सेट-अप तैयार किया गया है।
कब शुरू होगा केबीसी
अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी राज करते हैं। उनका पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द शुरू होने वाला है। केबीसी के मेकर्स ने सीजन 15 के लिए हाल ही में अपडेट शेयर की थी। शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ ही दिनों में केबीसी टीवी पर दस्तक भी दे देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।