Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI के कारनामे से शॉक हुए Amitabh Bachchan, तस्वीर के साथ हुई छेड़छाड़, कहा- 'मैंने कुछ नहीं किया...'

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:58 PM (IST)

    Amitabh Bachchan सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हमेशा अपनी पुरानी तस्वीरें या वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपना वीडियो शेयर कर खुलासा किया है कि उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ हुई है। अभिनेता ने कहा कि एआई के जरिए उनकी तस्वीर को एनिमेट किया गया है। देखिए अभिनेता का ये पोस्ट।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन की तस्वीर के साथ हुई छेड़छाड़। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नई तकनीक के साथ नई परेशानियां भी जन्म लेती हैं। इस वक्त एआई (AI) का चलन है। सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी सेलेब का एआई एनिमेटेड फोटो वायरल होता रहता है। शाह रुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे सेलेब्स की एआई एनिमेटेड फोटोज के बाद अब अमिताभ बच्चन भी इससे बच नहीं पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एआई वीडियो वायरल हुआ था, तब अमिताभ बच्चन ही थे जिन्होंने लोगों को सच बताया था और इस पर एक्शन लेने की डिमांड की थी। अब खुद बिग बी ही इस जाल में फंस गए हैं। हालांकि, ये कोई सीरियस तस्वीर या वीडियो नहीं बल्कि उनका जो वीडियो या फोटो एडिट की गई है, वो मजेदार है और अभिनेता ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर किया है।

    अमिताभ बच्चन की तस्वीर से छेड़छाड़

    अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है। बैकग्राउंड में इंग्लिश गाना लगा हुआ है और अभिनेता झूमते हुए दिख रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए बिग बी ने बताया कि यह उनका वीडियो नहीं है। इसे एआई से एनिमेट किया गया है। वह भी तकनीक को देख हैरान हो गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    एआई के कारनामे से हैरान हुए अमिताभ बच्चन

    बिग बी ने कैप्शन में लिखा, "एआई का चमत्कार। मेरी स्थिर तस्वीर कैसे एनिमेटेड हो जाती है। मैंने कुछ नहीं किया है। किसी ने एआई इमेजिंग की और यह रिजल्ट निकला। आगे कहां जाएं।" जिस तस्वीर का वीडियो बनाया गया है, उसे कुछ समय पहले ही अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। 

    यह भी पढ़ें- एक डायलॉग की वजह से सेट पर डायरेक्टर से भिड़ गए थे Amitabh Bachchan, करियर छोड़ने की मिल गई थी चेतावनी

    अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में

    81 साल के अमिताभ बच्चन अब भी बड़े पर्दे पर हुंकार भरना अच्छे से जानते हैं। जल्द ही वह रजनीकांत के साथ 33 साल बाद दिखाई देंगे। कुछ महीने पहले अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत की थलाइवर 171 की अनाउंसमेंट हुई थी। इसके अलावा अभिनेता कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) में प्रभास और दीपिका संग नजर आएंगे। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar से पहले तेलुगु सिनेमा में छाप छोड़ चुके हैं ये अभिनेता, लिस्ट में Salman Khan का भी नाम

    comedy show banner
    comedy show banner