Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan ने Rekha के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, बोले- 'इसके पीछे एक बहुत बड़ी कहानी है'

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 02:57 PM (IST)

    सिनेमा जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। फोटो में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेत्री रेखा भी नजर आ रही हैं। इस थ्रोबैक पिक्चर को शेयर करते हुए बिग बी ने एक छुपी हुई बड़ी कहानी होने का हिंट दिया है। रेखा के साथ बिग की तस्वीर वायरल हो रही है।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ शेयर की तस्वीर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Amitabh Bachchan-Rekha Throwback Photo: 'सदी के महानायक' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रियता बरकरार रखते हैं। कभी-कभी बिग बी थ्रोबैक तस्वीरों और कहानियों से फैंस का दिन बना देते हैं। हाल ही में, अभिनेता ने कुछ ऐसा ही किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसने उनके चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है। इस तस्वीर में बिग बी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर होते ही इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

    अमिताभ बच्चन के साथ दिखीं रेखा

    दरअसल, 21 जनवरी 2024 को अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टम्बलर पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो में अभिनेता स्टेज पर खड़े होकर एक हाथ में माइक लिए और एक हाथ से वेविंग करते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेज पर अमिताभ बच्चन के साथ कई अभिनेता भी नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक रेखा (Rekha) भी हैं।

    रेखा संग फोटो की क्या है कहानी?

    अमिताभ बच्चन के साथ फोटो में एक्टर विनोद खन्ना, म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण, राज कपूर, रणधीर कपूर, महमूद, रेखा और शम्मी कपूर नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में बिग बी और विनोद खन्ना व्हाइट आउटफिट पहने दिख रहे हैं। वहीं, राज कपूर व्हाइट पायजामा और ब्लैक कुर्ता में दिखे। बाकी सेलेब्स ने ब्लैक आउटफिट पहना था। वहीं, रेखा सिल्क साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में खूबसूरत लग रही हैं।

    Amitabh Bachchan Rekha

    इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "इस तस्वीर के पीछे बहुत बड़ी कहानी है। किसी दिन इसे सुनाया जाएगा।"

    यह भी पढ़ें- Happy Birthday Rekha: इन फिल्मों की वजह से रातोंरात स्टार बनीं रेखा, एकाएक पलटी थी किस्मत, मिला तगड़ा स्टारडम

    अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर

    फिल्मी गलियारों में अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से बहुत मशहूर रहे हैं। कहा जाता है कि साल 1976 में आई फिल्म 'दो अंजाने' के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। उस वक्त बिग बी पहले से ही जया बच्चन के साथ शादीशुदा थे। कई सालों तक अमिताभ और रेखा के रिश्ते ने सुर्खियां बटोरीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया की वजह से अमिताभ ने 'सिलसिला' के बाद रेखा संग फिल्में करना बंद कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan-Rekha: जब अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री ने पर्दे पर लगाई आग, चंद फिल्मों से मचाया तहलका