'इसलिए टेस्ला इंडिया नहीं आएगी...'Amitabh Bachchan ने वीडियो शेयर कर लिखा ऐसा कैप्शन, हो गया विवाद
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि एक्टर को इसके बाद अपना कैप्शन तक चेंज करना पड़ा। अमिताभ ने बताया कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत क्यों नहीं आ सकती है? लोगों का कहना है कि बिग बी ने देसी जुगाड़ का मजाक उड़ाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक युवा लड़के की सौर ऊर्जा से चलने वाली सात सीटों वाली बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। ये एक जुगाडू बाइक है जिसमें एक शख्स कबाड़ को इकट्ठा करके बनाई गई बाइक को चलाता नजर आ रहा है। इस बाइक पर सात लोग बैठे हैं। बाइक चलाने वाला यह बता रहा है कि उसने कबाड़ को इकट्ठा करके कैसे एक बाइक तैयार किया, जो सोलर सिस्टम से चलता है.
कैप्शन को लेकर लोग करने लगे सवाल
हालांकि इसके साथ बिग बी ने जो कैप्शन लिखा वो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वो उनकी आलोचना करने लगे। अमिताभ ने बाइक वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा-"इसे देखने के बाद टेस्ला ने भारत नहीं आने का फैसला किया।" इसे स्क्रैप से बनाया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर करते ही ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया। कुछ ही मिनट में इसमें 10 हजार व्यूज और कई सारे कमेंट्स आ गए। आलोचना के तुरंत बाद बिग बी ने वीडियो का कैप्शन चेंज कर दिया। बाद में उन्होंने लिखा- एक फनी चीज शेयर कर रहा हूं जो मेरे एक दोस्त ने मुझे भेजी है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: शिव भक्ति में डूबे बॉलीवुड सितारे, Amitabh Bachchan से लेकर Adah Sharma तक, सेलेब्स ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
लोगों ने किए कई मजेदार कमेंट्स
वहीं लोगों ने इस पर कमेंट की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, "क्या गजब सेवन सीटर बाइक है सर।"एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारत में अनगिनत एलन मस्क हैं, लेकिन दुर्भाग्य से,पिछली कुछ शताब्दियों में हमने जो कुछ भी झेला है, उसके कारण हम अभी भी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।" एक अन्य ने लिखा, "सर, क्या मैं तो सत्ते पे सत्ता सीक्वल फिल्म का इंट्रो शॉट ले सकता हूं।" एक कमेंट था, "और फिर उन्होंने इस वाहन का नाम 'DESLA' रखा।" एक और यूजर ने कहा,"इंडियन है भाई कुछ भी कर सकते हैं।"
किन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन?
वहीं एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आने वाले समय में ब्रह्मास्त्र 2, कल्कि 2898एडी पार्ट 2 में देखा जाएगा। ब्रह्मास्त्र 2 में अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।