Amitabh bachchan को आई 30 साल पुरानी अपनी फिल्म की याद, शेयर की तस्वीर
Amitabh bachchan film Main Azaad Hoon बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म मैं आजाद हूं के बारे में जानकारी दी है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन को लेकर कई बातें जगजाहिर हैं जो दूसरों को इंस्पायर करती हैं। बिग बी समय के पाबंद हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहते हैं। ऐसे में वे अपने फैंस के लिए लगातार अपनी फिल्मों से जुड़ी अपडेट्स देते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्हें याद आई है 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म मैं आजाद हूं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन को इस फिल्म की याद इसलिए आई है क्योंकि इस फिल्म के डीओपी असिस्टेंट आज भी अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। इसलिए अमिताभ ने एक पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं।
T 3166 - Time warp .. then and now !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 17, 2019
Then DOP asst., on film 'Main Azaad Hoon' shoot of song 'itne baazu..' in Goa ..
Now DOP asst ., on film 'Chehre' shoot ..
SAME GUYS .. HE AND ME ..!
some hair has been lost .. some grown .. pic.twitter.com/HG3wNraBw0
अमिताभ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है। वे लिखते हैं कि, टाइम रैप, तब और अब। जब फिल्म मैं आजाद हूं के गीत इतने बाजू की शूटिंग चल रही थी तब डीओपी असिस्टेंट वही थे जो आज मेरे साथ फिल्म चेहरे की शूटिंग करवा रहे हैं। वो और मैं। कुछ बाल चले गए हैं और कुछ आ गए हैं। के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म चेहरे की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं। अमिताभ और इमरान की एकसाथ यह पहली फिल्म है। फिलहाल मुंबई में शूट हो रही इस फिल्म को अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। प्रोड्यूसर आनंद पंडित की यह फिल्म लंबे समय से अपने नाम को लेकर चर्चा में थी। फाइनली मेकर्स ने फिल्म का नाम चेहरे रखा है। इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ सीरियल किसर के नाम से मशहूर हुए इमरान हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में प्रोड्यूसर आनंद पंडित, अभिनेता इमरान हाशमी और स्वयं अमिताभ बच्चन दिख रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है कि लंबे समय का कमिटमेंट आज पूरा हो गया। उन्होंने पोस्ट के साथ फिल्म की रिलीज डेट को भी शेयर किया है

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म चेहरे की शूटिंग कुछ दिन पहले शुरू कर दी है। फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं। अमिताभ और इमरान की एकसाथ यह पहली फिल्म है। फिलहाल मुंबई में शूट हो रही इस फिल्म को अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। प्रोड्यूसर आनंद पंडित की यह फिल्म लंबे समय से अपने नाम को लेकर चर्चा में थी।
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan के साथ ये कौन सी हीरोइन हैं आप नहीं पहचान पाएंगे...
फाइनली मेकर्स ने फिल्म का नाम चेहरे रखा है। इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। बताते चलें कि, हाल ही में 12 मई को अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म डॉन ने 41 साल पूरे कर लिए थे। इसको लेकर अमिताभ को उनके फैंस ने खूब बधाई दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।